कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का उन्नीसवां मैच जगजीवन स्टेडियम में ट्राफी फाइटर सी.सी. भभुआ और विज़न क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें विज़न सी.सी. ने ट्रॉफी फाइटर को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों से हराया।
सुबह विज़न सी.सी. ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 9 विकेट गंवा कर 205 रन बनाये। सिद्धार्थ ने 46, भरत ने 38 और राहुल ने 23 रनों की पारी खेली। ट्रॉफी फाइटर सी.सी.की ओर से विशाल ने 4, सुहेल ने 2,और शानु ने ने 1 विकेट हासिल किया।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रॉफी फाइटर ने 24.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 108 रन ही बना सकी जिसमें विशाल ने 24, उत्कर्ष ने 9 और अभिनव ने 9 रन बनाए। विज़न सी. सी.की ओर से चंदन ने 3, इकबाल और सुरजल ने 2-2 विकेट लिया।
चंदन कुमार को उनकी शानदार गेंदबाजी (3 विकेट) के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जिला के पूर्व खिलाड़ी सद्दाम हुसैन ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व अनुभव सिंह तथा स्कोरिंग अंशु आर्या ने किया।
शुक्रवार को ट्राफी फाईटर सी.सी.बनाम विज़न सी.ए. का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और विनर सी.सी व आरबीएस सी.सी का मैच एम.पी.कालेज स्टेडियम मोहनियां में होगा।
