17 C
Patna
Sunday, December 22, 2024

Kaimur District Junior Cricket League में विनर की विजयी शुरुआत

भभुआ, 22 दिसंबर। कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में जूनियर विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया ने  रॉयल क्रिकेट क्लब,रामगढ़ को 46 रन से हराया।

टॉस जीत कर विनर सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 146 बनाये। अनुराग आगाज तीसरे नंबर पर धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा सिंटू यादव ने 22, अमित शर्मा ने 13 और रुद्र प्रताप ने 10 रन बनाये।

रॉयल की टीम की ओर से मंगलम ने शानदार 3, शिवम ने 2 और आयुष, प्रथम, गौरव व भोलू ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल की टीम की अच्छी शुरुआत रही लेकिन मध्यक्रम के फ्लॉप होने के कारण 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। भोलू पांडे ने 32,अजीत ने 19 व कृष्णा ने 12 रन बनाए।

विनर की ओर से अनुराग व शुभम ने 3-3, रुद्र, रंजीत व प्रेम ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

अनुराग आगाज को उनकी उत्कृष्ट बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। मैच के दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, विनर टीम के सचिव अरुण चौबे, रविशंकर वर्मा व अर्जुन चौबे सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

अंडर-14 में जूनियर कैमूर सी.सी जीता

जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गये अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में जूनियर कैमूर क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट एकेडेमी को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया। जूनियर कैमूर सी.सी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनीत के 51, धीरज के 27, आभास के 16 और प्रियांशु के 11 रन के योगदान से 8 विकेट खोकर 166 रन बनाए।

कैमूर सी.ए. की तरफ से विनीत ने 4, आयुष ने 2 और विक्की व युवराज ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

167 रन का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी.ए.की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट गंवाकर 163 रन ही बना सकी जिसमें भव्या तिवारी ने 56 रन बनाए। इसके अलावा इशान ने 22 रन और सन्नी ने 19 रन बनाए। कैमूर सी.सी. के ओर से आभास ने 3, अभिमन्यु ने 2 और आदर्श ने 1 विकेट हासिल किया।

प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आभास को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। इस दौरान संयोजक संजय श्रीवास्तव, वरीय खिलाड़ी वसीम अली और विकास पटेल मौजूद रहे।

सोमवार को विजन क्रिकेट क्लब व कैमूर क्रिकेट एकेडमी का मैच जगजीवन स्टेडियम, भभुआ और स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया व भारतीय दीव क्रिकेट क्लब का मैच एम.पी.कॉलेज स्टेडियम, मोहनियां में होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights