सीवान, 22 दिसंबर। मौलाना मजहरूल हक सीवान जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का शानदार आगाज रविवार यानी 22 दिसंबर को हुआ।
आज का मैच रॉयल क्रिकेट क्लब बनाम संघमित्रा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस संघमित्रा ने जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। संघमित्रा की टीम 30 ओवर के मैच में मात्र 99 रन बना कर ऑल आउट हो गई। संघमित्रा की तरफ़ से अभिषेक ने 31 रन बनाये। रॉयल के तरफ से शबीउर रहमान ने 4 विकेट ओर पंकज ने 3 विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी रॉयल 14 ओवर में बिना विकेट खोए 100 बना लिये। अखिल प्रीतम सिंह ने नॉट आउट 49 और प्रिंस कुमार शर्मा ने 31 रन नॉट आउट बनाया। मैन ऑफ़ द मैच रहमान रहे। निर्णायक के भूमिका में सिवान संघ के अंपायर राकेश कुमार सोनू और आर्यन कुमार सिंह थे।
उद्घाटनकर्ता जिला क्रिकेट संघ के सचिव नंदन सिंह, कोषाध्यक्ष फैयाज खान रहे। सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद कैफ,रितेश कुमार बबलू, नदीम असरार ,इरशाद अहमद, मैरवा के कन्वेनर अनुभव श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।