पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मैचों में एसपीएस सीसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की।
एसपीएस सीसीसी ने हैप्पी हाईस्कूल को 4 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड को 2 रन से हराया।
पहला मैच
टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और हैप्पी हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। हैप्पी हाईस्कूल ने पहले खेलते हुए 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये। प्रकाश कुमार ने 18 जबकि कृष्णा तिवारी ने 17 रन की पारी खेली। अनिमेष ने 3 जबकि वैभव ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में एसपीएस सीसी ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आलोक ने 48 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 59 रन बनाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच
स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये। अभिनव सिन्हा ने 69 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड की टीम 22 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन राज ने 56 रन की पारी खेली। विजेता टीम के अभिनव सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
हैप्पी हाईस्कूल : 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन, प्रकाश कुमार 18, कृष्णा तिवारी नाबाद 17, अतिरिक्त 44, साहिल 1/15, अनिमेष 3/19, अक्षय राज 1/17, लक्की राज 1/11, वैभव 2/3
एसपीएस सीसी : 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन, आलोक नाबाद 59, लक्की राज 10, अतिरिक्त 27, कृष्णा तिवारी 2/24, विशाल कुमार 1/26, आरव अरविंद 3/1,
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन, आयुष्मान नाबाद 27, अभिनव सिन्हा 69, आदित्य सिंह नाबाद 9, अतिरिक्त 46, उज्ज्वल 1/32
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड : 22 ओवर में 149 रन, आर्यन राज 56 रन, आदित्य कुमार 12, सत्यम 17,अतिरिक्त 41, आशीष कुमार 3/34, अभिनव सिन्हा 30, आदित्य 1/26, आयुष्मान 1/11