19 C
Patna
Sunday, December 15, 2024

Araria District Cricket League में आयुष इलेवन दो विकेट से जीता

अररिया, 15 दिसंबर। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वीं भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) के 35वें मैच में आयुष इलेवन ने इंडस स्पॉटिंग क्लब ए को 2 विकेट से हराया।

इंडस ए ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

इंडस ए बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 7 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया।

इंडस ए की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तन्मय ने 73 रन अदनान ने 40 रन और प्रियांशु ने 21 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।

आयुष 11 के तरफ से गेंदबाजी करते हुए संतोष ने 3 विकेट, अवनीश ने 2 विकेट और अंशु ने 1 विकेट चटकाए।

वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी आयुष 11 की टीम 16.3 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया ।

आयुष 11 की ओर से खेलते हुए सुजल ने 41 रन, मनोज ने 38 रन और संतोष ने 29 का योगदान अपनी टीम को दिया।

इंडस ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए तन्मय ने 3 विकेट, कीशु ने 3 विकेट और विजय ने 1 विकेट चटकाए ।

इस तरह से यह मैच मे आयुष 11 ने  2 विकेट से जीत कर अपने नाम किया ।

आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार इंडस स्पॉटिंग क्लब ए के तन्मय को दिया गया ।

आज के मैच में अंपायर की भूमिका में दिलीप झा और अशोक मिश्रा थे।

इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री प्रबीर कुमार विश्वास, बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जयसवाल लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य परवेज आलम, दिलीप कुमार झा, सुशील कुमार सिंह, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।

कल का मैच

एसीए रेड और डीसीए येलो के बीच खेला जाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights