पटना, 17 नवंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली महिला अंडर-15 वनडे ट्रॉफी के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान प्रतिभा साहनी को सौंपी गई है। अक्षरा गुप्ता टीम की उपकप्तान होंगी।
टीम इस प्रकार है
प्रतिभा साहनी (विकेटकीपर, कप्तान)
अक्षरा गुप्ता (उपकप्तान)
आदिश्री
अदिति रॉय
अंजलि कुमारी
अनु सिंह कुशवाहा
अनुष्का सिंह
अनुष्का मिश्रा
अन्वेषा सिंह
बबली कुमारी
ब्यूटी कुमारी
चैताली संजीत
चिक्की कुमारी
खुशी कुमारी
नंदनी कुमारी
नित्या कुमारी
प्रिया राज
वैष्णवी सिंह
ऐनम जमाल
जसमीत प्रकाश
कृतिका कनक
कोच : सुमित कुमार
एस एंड सी कोच :अमित कुमार
फीजियो : निकिता कुमारी
प्रबंधक : अन्नू कुमारी

वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी
वीमेंस अंडर-15 ट्रॉफी में बिहार की टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में हरियाणा, केरल, तमिलनाडु, हैदराबाद और नागालैंड की टीमें हैं। इस मुकाबले की मेजबानी कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ करेगा। मैच शिमोगा में खेला जायेगा।
21 नवंबर : बिहार बनाम हैदराबाद
23 नवंबर : बिहार बनाम नागालैंड
25 नवंबर : बिहार बनाम केरल
27 नवंबर : बिहार बनाम हरियाणा
29 नवंबर : बिहार बनाम तमिलनाडु