26 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

ऑल इंडिया U-12 Ranking Tennis : टॉप सीड को हरा बिहार के अरव दीप सेमीफाइनल में

पटना, 16 अक्टूबर। बिहार लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में चल रही ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-12 बालक/बालिका टेनिस चैंपियनशिप के बालक वर्ग में बिहार के अरव दीप ने तहलका मचा दिया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में टूर्नामेंट के टॉप सीड यूपी के आयुष्मान पाठक को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग में बिहार की ओर से केवल आरव दीप ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

बालिका वर्ग में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों प्लेयर बिहार की। बिहार की प्रणय कश्यप, आशी शमरा, परिधि ठाकुर और शिवांग एस ने अपने-अपने विपक्षी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में बिहार के केवल अरव दीप ने ही जगह पक्की की।

बालक एकल क्वार्टर फाइनल

अरव दीप (बिहार) ने आयुष्मान पाठक (बिहार) को 0-6, 6-4, 6-2, कुमार कौटिल्य (छत्तीसगढ़) ने कुमार अंशुमन (बिहार) को 6-0, 6-2, अक्षय सिंह (उत्तर प्रदेश) ने कविन ओझा (बिहार) को 6-1, 6-4, अयान रहमान (असम) ने अंकुर आलोक (बिहार) को 6-1, 6-3 से हराया।

बालिका एकल क्वार्टरफाइनल

प्रणय कश्यप (बिहार) ने किवा सृष्टि (बिहार) को 6-0, 6-0, आशी शर्मा (बिहार) ने दिव्या श्री (बिहार) को 6-4, 6-4, परिधि ठाकुर (बिहार) ने वैष्णवी पोद्दार (बिहार) को 6-0, 6-0, शिवांगी एस (बिहार) ने अद्विका वर्मा (उत्तर प्रदेश) को 7-5, 6-1 से हराया।

बालक युगल क्वार्टर फाइनल

आयुष्मान पाठक (बिहार) और अक्षय सिंह (उत्तर प्रदेश) की जोड़ी ने अथर्व राय और अंकुर आलोक (बिहार) की जोड़ी को 6-0, 6-3, वेदांश वैद्य (बिहार) और सैरांश झा (पश्चिम बंगाल) की जोड़ी ने आरव ढांढनिया और क्रियांश जुगनू (बिहार) की जोड़ी को 6-4, 6-4, आरिज सैकिया (असम) और अयान रहमान (असम) ने शितिज़ प्रसाद (महाराष्ट्र) और शिवांश सिंह (चंडीगढ़) को 6-0, 6-1, कुमार कौटिलिया (छत्तीसगढ़) और अरव दीप (बिहार) की जोड़ी ने प्रांजल श्रीवास्तव (बिहार) और शिवांश सिंह (यूपी) की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights