17 C
Patna
Sunday, November 24, 2024

Ranji Trophy Group A : तनुष कोटियान के 5 विकेट, बड़ौदा दूसरी पारी में 185 रन पर समेटा

वडोदरा, 13 अक्टूबर। ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान के पांच विकेट की बदौलत गत चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां बड़ौदा को दूसरी पारी में 185 रन पर समेटकर मैच में वापसी की कोशिश की।

पच्चीस साल के कोटियान ने 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे शनिवार को पहली पारी के आधार पर 76 रन की बढ़त लेने वाली बड़ौदा की टीम दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह ने भी मुंबई के लिए 50 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे बदौड़ा की टीम 60.3 ओवर में आउट हो गई।

मुंबई ने 262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। टीम को अब भी जीत के लिए 220 रन की दरकार है। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे 19 जबकि कप्तान अजिंक्य रहाणे चार रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर की टीम महाराष्ट्र पर पहली पारी में बढ़त लेने के करीब पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर बनाम महाराष्ट्र

जम्मू-कश्मीर ने पहली पारी नौ विकेट पर 519 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में महाराष्ट्र ने 312 रन तक छह विकेट गंवा दिए हैं। मेहमान टीम की ओर से सिद्धेश वीर (127) ने शतक जड़ा जबकि रुतुराज गायकवाड़ ने 86 रन की उम्दा पारी खेली। महाराष्ट्र की टीम अब भी 207 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं। जम्मू-कश्मीर की तरफ से रसिख सलाम (57 रन पर दो विकेट) और आकिब नबी (75 रन पर दो विकेट) दो-दो विकेट चटका चुके हैं।

सेना बनाम मेघालय

दिल्ली में सेना ने मेघालय को पहली पारी में 233 रन पर ढेर करके 169 रन की बढ़त हासिल करके मेहमान टीम को फॉलोआन के लिए मजबूर किया। मेघालय ने दूसरी पारी में 57 रन पर छह विकेट गंवा दिए हैं और उस पर पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। मेघालय की टीम अब भी 112 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष हैं। सेना के लिए पहली पारी में वरूण चौधरी ने पांच विकेट चटकाए जबकि दूसरी पारी में पूनम पूनिया और जयंत गोयत ने दो-दो विकेट हासिल किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights