भागलपुर, 7 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन, भागलपुर की मेजबानी में बिहार राज्य अंतरजिला विद्यालय वॉलीबॉल अंडर-14 बालक खेल प्रतियोगिता का आज चौथा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नियुक्त इस प्रतियोगिता के संयोजक संजीव कुमार सिंह, बिहार राज्य वॉलीबॉल संघ के कोचिंग सचिव नीलकमल राय ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। बेगूसराय और गोपालगंज की टीम फाइनल में प्रवेश किया। बेगूसराय, गोपालगंज, औरंगाबाद और सारण सेमीफाइनल में पहुंचीं।
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, सचिव जिला वॉलीबॉल संघ अजय कुमार राय, एथलेटिक संघ के सचिव नसर आलम, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शंभू कुमार सहित बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, करुणेश कुमार, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, मुरारी सिंह, अमन कुमार सहित शारीरिक शिक्षक नीरज राय, संजीव राय, चंद्रभूषण राय, किरण कुमारी, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, कुमार हीरा, अमीर खान, राकेश कुमार, रविकांत रंजन सहित अनेक खेल प्रेमी एवम शारीरिक शिक्षक मौजूद थे।
सुबह क्वार्टर फाइनल में
1.बेगूसराय ने जहानाबाद को 2-0
- गोपालगंज ने एकलव्य को 2-0
3.औरंगाबाद ने रोहतास को 3-2
4.सारण ने भागलपुर को 3-2 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल
1.बेगूसराय ने औरंगाबाद को 3- 1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
2.गोपालगंज ने सारण को 3- 0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कल सुबह 7 बजे से फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इस आशय की जानकारी जिला खेल पदाधिकारी ,भागलपुर जयनारायण कुमार ने दी।