भागलपुर, 24 सितंबर। खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन भागलपुर द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्तरीय अंडर-14 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार यानी 24 सितंबर को खेले गए मैचों में दरभंगा, बक्सर, मुंगेर,मुजफ्फरपुर, बांका ने जीत हासिल की।
मंगलवार को सुबह के सत्र में खेले गए पहले मैच में दरभंगा ने रोहतास को 3-0 से हराया। पहला गोल आदित्य कुमार ने किया और दो गोल यश कुमार ने किया।
दूसरे मैच में मुकाबला बराबरी का रहा। मुंगेर और पूर्णिया 1-1 खेल कर अंक बांटे। मुंगेर की ओर से पुरुषोत्तम कुमार जबकि पूर्णिया की ओर से गोल तनवीर टुडू ने किया।
तीसरे मैच में बक्सर ने भोजपुर को 7- 0 से हराया। बक्सर की ओर से नीतीश कुमार सुमित कुमार ने दो-दो गोल दागे। हिमांशु कुमार, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार ने 1-1 गोल किया।
चौथा मैच मधुबनी बनाम जहानाबाद के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों 0-0 के बराबरी पर रहीं।



पांचवां मैच समस्तीपुर बनाम बांका के बीच खेला गया, जिसमें बांका ने समस्तीपुर को 1-0 से हराया। बांका की ओर से रविंद्र किस्कू ने गोल किया।
छठा मैच सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया, जो 1-1 की बराबरी पर रहा। सहरसा की ओर से सुमित कुमार ने जबकि मधेपुरा की ओर आशीष कुमार सोरेन ने गोल किया।
सांतवें मैच में मुंगेर ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया। मुंगेर की ओर से मोहम्मद फैज, समीर अली और अंकित कुमार ने गोल किया।
आठवें मैच में सुपौल ने मुजफ्फरपुर को 5-0 से हराया। सुपौल की ओर से प्रेम कुमार ने तीन, मोहित कुमार और प्रिंस कुमार ने 1-1 गोल किया।
नौवें मैच में बांका ने पूर्वी चंपारण को 3-0 से हराया। विनोद हसदा,राजाराम मरांडी और प्रवीण टुडू ने गोल दागे। मैच के संचालन में नसर आलम, धीरज कुमार राय, मृणाल किशोर, सतीश चंद्र, आमिर खान, कुमार जयंत राज, संजीव कुमार, परवेज आलम, कुंदन कुमार, श्वेता कुमारी, फैसल खान, असर आलम की भूमिका सराहनीय रही। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार को कुल 10 मैच खेले जाएंगे।