सुपौल, 14 सितंबर।पटना के सक्षम वत्स, कटिहार की वैभवी सिंह, मुंगेर के अशदुल्लाह और मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने स्थानीय नवनिर्मित मल्टीपरपस स्पोट्र्स इंडोर हॉल में शनिवार यानी 14 सितंबर, 2024 को संपन्न बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन (अंडर-15 & अंडर-17) प्रतियोगिता के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
पटना के सक्षम वत्स बालक अंडर-17 एकल, कटिहार की वैभवी सिंह ने बालिका अंडर-17 एकल में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। बालक अंडर-15 एकल में मुंगेर के अशदुल्लाह चैंपियन बने जबकि बालिका अंडर- 15 एकल का खिताब मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने जीता।
इस चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को खेले गये बालक अंडर-17 एकल के फाइनल में पटना के सक्षम वत्स ने मुंगेर के पराग सिंह को 19-21, 21-15, 21-14 से हराया। जबकि बालिका अंडर-17 एकल के फाइनल में कटिहार की वैभवी सिंह ने पटना की श्रीजा को 21-12, 21-6 से शिकस्त दी। दोनों विजेताओं को छह-छह हजार रुपये मिले।
बालक अंडर-15 एकल के फाइनल में अशदुल्लाह (मुंगेर) ने ईशांत राज (समस्तीपुर) को 16- 21, 21-16, 21-13, बालिका अंडर-15 एकल में सुहानी कुमारी (मुजफ्फरपुर) ने सौम्या भारती (कटिहार) को 22-20, 21-16 से मात दी।
बालक अंडर-15 युगल में ईशांत राज और काव्या कश्यप (समस्तीपुर/ मुजफ्फरपुर) की जोड़ी ने अराध्या कुमार और हर्ष कुमार (मुजफ्फरपुर) की जोड़ी को 23-21, 21-6 से पराजित किया। बालिका अंडर-15 युगल पराग सिंह और रणवीर सिंह (मुंगेर/पटना) ने अक्षर और सक्षम वत्स (पटना) को 21-11, 21- 16 से पराजित किया।
खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में राम बिलास कुमार, अनंत सिंह, कौशल कुमार शैशव यादव, ओम प्रकाश कुमार, अनिल कुमार और बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल मौजूद थे।