Wednesday, January 21, 2026
Home बिहार सुपौल में स्टेट अंडर-15 & 17 Badminton Championship का शानदार आगाज

सुपौल में स्टेट अंडर-15 & 17 Badminton Championship का शानदार आगाज

by Khel Dhaba
0 comment

सुपौल, 11 सितंबर। सुपौल के इंडोर स्टेडियम में बुधवार से राज्यस्तरीय अंडर-15 एवं अंडर-17 बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला अधिकारी कौशल कुमार, आरक्षी अधीक्षक शैशव यादव, एमएलसी अजय सिंह और बिहार राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव केएन जायसवाल, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव, सुपौल जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं स्टल उछाल कर किया गया।

सुपौल जिला अधिकारी कौशल कुमार ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए स्टेट बैडमिंटन के सचिव से आग्रह किया कि यहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करायें। कार्यक्रम में सुपौल के प्रासानिक पदाधिकारी भगवान चौधरी, विजय शंकर चौधरी, राम चंदर यादव ,ललिता जयशवाल ,अजय अजनवी ,प्रमोद मंडल,गगन ठाकुर एवं सुपौल जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अमित मोहनका, ट्रेजर विजय आनंद, सुपौल जिला बैडमिंटन संघ के सदस्य सौरभ झा,अनुनय ठाकुर, मोहम्मद शीश, प्रभात कुमार सिंह ,सुमन कुमार, राजा ठाकुर सन्नी कुमार उपस्थित थे।

मैचों के परिणाम

बालक अंडर-15 (राउंड-64)
हर्ष कुमार (मुजफ्फरपुर) ने सुयश राज (समस्तीपुर) को 21- 07, 21-07, रितिक आनंद (पटना) ने श्लोक अग्रवाल (बक्सर) को 21-13, 21-18,आर्यन कुमार (सुपौल) ने देव राज सिंह (नालंदा) को 21-15, 21-15,आयुष राज (मुजफ्फरपुर) ने मनीष कुमार (अररिया) को 21-10, 21-8 हर्षित राज (पटना) ने अरव सिंह (गया) को 21-14, 24-22, प्रांजल वीर (मुजफ्फरपुर) ने ऋषव पटेल (पूर्णिया) को 21-14, 21-12, अंकित कुमार (पटना) ने श्रेयश राज (सुपौल) को 21-8, 21-11, आराध्य कुमार (मुजफ्फरपुर) ने आर्यन कुमार (पूर्णिया) को 19-21, 21-16, 25-23, सुफियान रब्बानी (नालंदा) ने हर्ष राज (समस्तीपुर) को 21-03, 21-07, अनुज कुमार (सहरसा) ने रोशन कुमार (पूर्णिया) को 21-11, 21-12, अर्णव मिश्रा (मुजफ्फरपुर) ने रक्षित कुमार (सुपौल) को 21-13, 21-14, यश भारती (कटिहार) ने रवि कृष्ण (पूर्णिया) को 21-04, 21-09 से हराया।


बालक अंडर-15 (राउंड-32)
अषादुहल्ला (मुंगेर) ने यादव सौर्य (वैशाली) को 21-09, 21-12, रौनक कुमार (खगड़िया) ने हर्ष कुमार (मुजफ्फरपुर) को 21-17, 13-21, 21-18, प्रिंस कुमार (कैमूर) ने रितिक आनंद (पटना) को 21 -11, 21-16 से हराया। अथर्व (पूर्णिया) ने आर्यन कुमार (सुपौल) को 21-11, 21-11,आर्यन सिन्हा (पटना) ने हिमांशु कुमार (पूर्णिया) को 21-04, 21-13,आयुष राज (मुजफ्फरपुर) ने जेम्स बॉन्ड (सहरसा) को 21-11 , 21-12, हर्षित राज (पटना) ने पीयूष आर्यन (मधुबनी) को 21-12, 21-07,प्रांजल वीर मुजफ्फरपुर ने आदर्श राज सिंह (नालंदा) को 21-14, 21-12, अंकित कुमार (पटना) ने अयान अली सिद्दीकी (मधुबनी) को 21-08, 21-10, आराध्य कुमार (मुजफ्फरपुर) ने अर्पित कुमार (गया) को 21-14, 21-15, सुफियान रब्बानी (नालंदा) ने आदित्य शर्मा (पूर्णिया) 21-18, 21-16, काव्य कश्यप (मुजफ्फरपुर) ने निहार कुमार (पटना) को 21-09, 21-15,अनुज कुमार (सहरसा) ने प्रियांशु शेखर (अररिया) को 21-12, 21-12, रहमते आलम (मुजफ्फरपुर) ने अर्णव मिश्रा (मुजफ्फरपुर) को 21-17, 15-21, 21-13, हर्षित सुरेखा (मुजफ्फरपुर) ने यश भारती (कटिहार) को 19-21- 12, 21-12 से हराया।

बालक अंडर-17 (राउंड-17)
रितेश आनंद (पटना) ने अभिनय चंद्रा (मुंगेर) को 21-12, 21-19, केशव राज (बेगूसराय) ने मोहम्मद ताज (पूर्णिया) को 17-21, 21-16, 21-13, आदित्य गुप्ता (वैशाली) ने रहमते आलम (मुजफ्फरपुर) को 21-19, 21-13, पराग सिंह (मुंगेर) ने हर्ष राज (कैमूर) को 21-18, 21-09, काव्य कश्यप (मुजफ्फरपुर) ने जुनैद खान (नालंदा) को 21-07, 21-04, यश भारती (कटिहार) ने आयुष कुमार (रोहतास) को 21-11, 21-18 से हराया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights