पटना, 10 सितंबर। खेलो इंडिया मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोट्र्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में अरुणाचल प्रदेश ताइक्वांडो संघ की मेजबानी में होने वाली अस्मिता दूसरी खेलो इंडिया वीमेंस ताइक्वांडो लीग पूर्व क्षेत्र में भाग लेने वाली बिहार टीम के गठन के लिए ओपन सेलेक्शन ट्रायल आगामी 15 सितंबर को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित साई सेंटर में आयोजित किया गया है। यह जानकारी बिहार ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव समता राही ने दी।
इस सेलेक्शन ट्रायल में क्योरगी और पूमसे दोनों टीमें चुनी जायेंगी। तीन आयु वर्ग कैडेट वर्ग, जूनियर व सीनियर कैटेगरी में सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जायेगा। यह सेलेक्शन ट्रायल साई सेंटर, पटना के प्रभारी श्री सी सोमेश्वर राव की देखरेख में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के अपने सारे सामान (चेस्ट गार्ड, हेड गार्ड समेत अन्य) लेकर आना होगा। राज्य चयन ट्रायल के विजेता और उपविजेता को बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दी जाएगी।