मैरवा, 7 सितंबर। हॉकी सीवान द्वारा मैरवा के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा एवं हरिराम उच्च विद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित 14वीं हॉकी बिहार राज्यस्तरीय चैंपियनशिप के तीसरे दिन शनिवार यानी 7 सितंबर, 2024 को खेले गए मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल लाइनअप तय हो गया। मुजफ्फरपुर, भोजपुर, पटना और सहरसा की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पहले सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर की भिड़त भोजपुर और दूसरे सेमीफाइनल में पटना की भिड़ंत सहरसा से होगी।
शनिवार को खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मैच में मुजफ्फरपुर ने खगड़िया को 2-0 से हराया। मुजफ्फरपुर की ओर से अमरेन्द्र कुमार सिंह ने 12वें मिनट में और दीपू विश्वकर्मा ने 32वें मिनट में गोल किया।






दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सहरसा ने सीवान को 2-1 से मात दी। पहला गोल सीवान की तरफ से 49वें मिनट में विकास राम ने किया। जवाब में सहरसा की तरफ से 53वें मिनट में आदित्य राज ने गोल कर 1-1 की बराबरी कर लिया। मैच के आख़िरी मिनट में सहरसा की ओर से सोनू कुमार ने गोल कर अपने टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया।
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच भोजपुर ने बक्सर को 1-0 से पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। भोजपुर की तरफ़ से एक मात्र गोल दूसरे मिनट में प्रिंस कुमार ने किया।

पहला सेमीफ़ाइनल हॉकी मुजफ्फरपुर और हॉकी भोजपुर के बीच खेला जाएगा तथा दूसरा सेमीफ़ाइनल मैच हॉकी पटना और हॉकी सहरसा के बीच खेला जायेगा।