सहरसा, 7 सितंबर। मधेपुरा में खेले गए एक प्रदर्शनी क्रिकेट मैच में अनुज (132 रन) और आदित्य सिंह ( नाबाद 117 रन) की शानदार बैटिंग और रेयांश सिंह (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वारियर्स क्रिकेट एकेडमी ने बीएन मंडल एकेडमी को 106 रन से हराया। यह जानकारी एकेडमी के कोच मोहम्मद आफताब ने दी है।
टॉस वारियर्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 1 विकेट पर 288 रन बनाये। आदित्य सिंह ने 87 गेंद में 16 चौका की मदद से नाबाद 117 रन की पारी खेली। अनुज ने 94 गेंद में 16 चौका व 4 छक्का की मदद से 132 रन बनाये। इन दोनों बैटरों के बीच 264 रन की बड़ी साझेदारी हुई। बीएन मंडल एकेडमी की ओर से कासफी ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बीएन मंडल एकेडमी की टीम 30 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन ही बना सकी। बीएन मंडल एकेडमी की ओर से क्वालवी ने 30, ओंकार यादव ने 64, अक्षत सरकार ने 42 रन बनाये।

वारियर्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से मून सिंह चौहान ने 41 रन देकर 1, आदित्य सिंह ने 32 रन देकर 1, सैफ अनवर ने 13 रन देकर 2 और रेयांश सिंह ने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
टीम की जीत और अनुज व आदित्य को शानदार शतकीय पारी खेलने पर वारियर्स क्रिकेट एकेडमी के कोच मोहम्मद आफ़ताब ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों व एकेडमी के अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ की अच्छी मेहनत की वजह से आज वारियर्स के खिलाड़ी पूरे बिहार में अपना झंडा गाड़ रहे है वारियर्स क्रिकेट एकेडमी की फ़ैमिली की तरफ़ से मोहम्मद आफ़ताब, नसीम आलम , गुलनियाज़ तिंकु,मोहम्मद सहबुद्दीन ,अफ़रोज़ केसर ,राजू कुमार ,सुमन कुमार ,अवैश करनी उर्फ़ (चुनना ),अभिषेक नाथ ,कश्यप मुन्ना ,राजीव रंजन ,शिव कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना की है।