पटना, 2 सितंबर। मालदा में सोमवार यानी 2 सितंबर से शुरू सब जूनियर राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप Sub Junior Girls’ National Football Championship टीयर-1 में बिहार ने शानदार शुरुआत की है। अंशु कुमारी के पांच गोलों की मदद से बिहार ने मेघालय को 10-0 से पराजित किया।

ग्रुप बी खेल रही बिहार टीम का अगला मुकाबला 4 सितंबर को गुजरात से होगा।
डीएसए ग्राउंड मालदा पर खेले गए मुकाबले में बिहार की खिलाड़ियों ने आक्रमण शुरू कर दिया। 15 मिनट के अंदर बिहार ने तीन गोल दाग दिये। खेल के दूसरे मिनट में वैभवी राज सिंह, छठे मिनट में अराधना कुमारी और 15वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने गोल दागा। पहले हाफ के खत्म होने के पहले अंशु कुमारी ने अपना पहला और टीम के लिए चौथा गोल दागा।

दूसरे हाफ में अंशु कुमारी का जलवा रहा। अंशु ने कुल चार गोल दूसरे हाफ में दागे। खेल के 46वें, 47वें, 66वें और 83वें मिनट में गोल दाग कर अंशु ने अपना पंजा पूरा किया। खेल के 84वें और 86वें मिनट में रिंकी कुमारी चौहान ने गोल दाग कर बिहार को 10-0 से जीत दिला दी। रिंकी कुमारी चौहान ने कुल 3 गोल दागे।