14 C
Patna
Monday, December 23, 2024

Litra Valley School में इंटर स्कूल स्वीमिंग प्रतियोगिता संपन्न

पटना, 24 अगस्त। पटना के भागवत नगर स्थित लिट्रा वैली स्कूल के प्रिशीला प्रांगण में अंतर्विद्यालय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में मेज़बान लिट्रा वैली स्कूल के अतिरिक्त पटना के 12 प्रतिष्ठित विद्यालयों संत माइकल्स स्कूल, नोट्रेडम अकादमी, डीपीएस, डीपीएस ईस्ट, संत कैरेन्स स्कूल, लोयाला स्कूल आदि के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया l
इस तैराकी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के तीन आयु वर्ग अंडर-14,16 और अंडर-19 ने अपना कौशल प्रदर्शित किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाध्यापक डेसमंड ज्यूड डी मॉण्टे की उद्घोषणा से हुआ। प्रधानाध्यापक ने अपने अभिभाषण द्वारा प्रतिभागियों का उत्साह-वर्धन करते हुए उन्हें न केवल अभी बल्कि आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना विजय परचम लहराने के लिए प्रोत्साहित किया।

विद्यालय संचालिका श्रीमती सुजाता भदानी ने प्रतिभागियों का अभिनंदन किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। स्पोर्ट्स कैप्टन वेदांत नारायण एवं मान्या आनंद ने खेल- भावना हेतु शपथ ग्रहण किया। 25 मीटर और 50 मीटर की तैराकी के लिए फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक और ब्रेस्ट स्ट्रोक की तीन श्रेणियां रखी गईं।

विद्यालय के तैराक- प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, बिहार स्विमिंग एसोसिएशन के वरीय प्रशिक्षक मनीष कुमार एवं अविनाश कुमार के नेतृत्व में सभी टाइम कीपर (शैंकी फ्रांसिस, अभिजीत राज, सपना कुमारी, श्वेता कुमारी, लवली कुमारी) द्वारा प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय खेल प्रशिक्षक- प्रशांत कुमार, ब्रतती तरुण, मुकेश कुमार, मनोज शेखर, राजीव कुमार, श्रीमोद पाठक, राजीव बावला के अतिरिक्त अन्य विद्यालय के भी क्रीड़ा- शिक्षक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –
बॉयज (19 वर्षीय) फ्री स्टाईल तथा बैक स्ट्रोक के लिए प्रथम पुरस्कार विजेता थे- संत माइकल्स स्कूल के एकांश भल्ला और गर्ल्स फ्री स्टाइल की विजेता रहीं लिट्रा वैली स्कूल की छात्रा रिद्धिमा झांझी। ओवर ऑल बॉयज चैंपियंस ट्रॉफी संत माइकल्स स्कूल के हाथ लगी और उपविजेता रहा- संत डोमिनिक हाई स्कूल।
गर्ल्स चैंपियंस ट्रॉफी पर लिट्रा वैली स्कूल का कब्ज़ा रहा और संत माइकल्स स्कूल ने उपविजेता का स्थान पाया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे- विकास वैभव (आईo पीo एसo) और डॉo राकेश अल्फ्रेड (प्रधानाचार्य, डीo पीo एसo ईस्ट) l विद्यालय निदेशक श्री अमित प्रकाश एवं श्रीमती अंजलि सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए l

विशिष्ट अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए l श्रीमती इप्शिता शरण (विभागाध्यक्ष-अंग्रेज़ी विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights