सचिव राजेश कुमार ने कहा-हमने बीसीए के एजीएम में ऐसी कोई मांग या सिफारिश नहीं की है
पटना, 19 अगस्त। पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अधिवक्ता राजेश कुमार ने बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) द्वारा खिलाड़ियों के बैन के संबंध में दी गई खबर में अपने नाम का जिक्र होने की बात का खंडन करते हुए कहा कि मैंने बीसीए की वार्षिक आमसभा की बैठक में इस तरह की कोई मांग या सिफारिश नहीं की थी। न केवल सचिव राजेश कुमार बल्कि पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने इस बात का खंडन किया है।
उन्होंने कहा कि मैंने खिलाड़ियों के संघ विरोधी कार्यों का कोई जिक्र इस बैठक में नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिन तीन खिलाड़ियों कुमार रजनीश, हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार पर बैन लगाने की बात मीडिया में आई वे सभी पटना जिला क्रिकेट संघ से रजिस्टर्ड हैं। संघ से रजिस्टर्ड किसी भी खिलाड़ी समेत अन्य पर बैन या उनके खिलाफ संवैधानिक कानूनी कार्रवाई करने के लिए पीडीसीए खुद ही सक्षम है। मुझे इसके लिए किसी से मांग करने या सिफारिश करने की जरुरत नहीं है। अगर कोई खिलाड़ी बिहार क्रिकेट संघ के खिलाफ कार्य करता है तो इसके लिए बिहार क्रिकेट संघ स्वयं कार्रवाई करने के लिए सक्षम है। इसमें किसी की मांग या सिफारिश करने की जरुरत नहीं है। इसीलिए इन तीनों खिलाड़ियों के बैन के संबंध में मीडिया में आई खबर में मेरे नाम का जिक्र होना सरासर गलत है।

उन्होंने कहा कि मैं इस बात को सिरे से नकारता हूं कि मैंने बीसीए के एजीएम में ऐसी बात कही है। इस खबर के मीडिया में आने के बाद मैं मानसिक तौर पर परेशान हो चुका हूं। पटना जिला क्रिकेट संघ से जुड़े क्लब से लेकर खिलाड़ी पूछ रहे हैं कि क्या सही में आपने ऐसी मांग रखी थी और मैं उसका जवाब देते-देते परेशान हो चुका हूं।
पटना जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने कहा कि मीडिया में इस खबर के आने के बाद सचिव राजेश कुमार से हमारी बात हुई। उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह की कोई बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि पटना जिला क्रिकेट संघ कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से पहले संबंधित व्यक्ति से बात करता है और उसका हल निकालता है। साथ ही संघ से जुड़े किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई गलती होती है उन्हें इसके लिए एकाएक दंडित नहीं करता है उनसे कारण बताओ सवाल पूछा जाता है उसके बाद कोई निर्णय लेता है। उन्होंने कहा कि ऐसे पटना जिला क्रिकेट संघ से जुड़ा व्यक्ति अपनी जिम्मेवारियों और दायित्वों को समझता और अनुशासन में रह कर कार्य करता है, इसीलिए संघ विरोधी होने का कोई सवाल नहीं उठता है। इस तरह की खबरों से वेबजह तूल देना उचित नहीं है।
संघ के उपाध्यक्ष रहबर आबदीन ने मीडिया से आग्रह किया है कि पटना जिला क्रिकेट संघ से संबंधित कोई भी विवादस्पद खबर अगर आये तो एक बार संघ के पदाधिकारियों से इस पर बात कर लेंगे तो अच्छा रहेगा।
यह था बीसीए के प्रेस रिलीज में
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट संघ द्वारा जो बीसीए की बैठक की जो खबर भेजी गई थी उसमें कहा गया था कि पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव, अधिवक्ता राजेश कुमार ने कुमार रजनीश, हिमांशु हरि और प्रतीक कुमार के द्वारा किए जा रहे संघ विरोधी गतिविधि पर सदन का ध्यान आकृष्ट किया था और कहा कि सदन को इस प्रकार की अवांछित गतिविधि पर निर्णय लिए जाने की जरूरत है। इस पर सदन ने ध्वनिमत से इन खिलाड़ियों को दो वर्ष के लिए निलंबित करने का निर्णय किया है।