झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी (जे० एस० एस० पी० एस) के विकास कच्छप ने जॉर्डन के ओमान में 21 जून से आयोजित अंडर-17 सब जूनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक अर्जित कर झारखंड राज्य सहित भारत देश का परचम लहराया। 30 जून तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में रविवार को विकास ने कोरिया के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 से हरा कर भारतीय कुश्ती टीम की झोली में कांस्य पदक डाला। पदक जितने के उपरांत वह झारखण्ड का पहला इंटरनेशनल पहलवान बना जिसने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीता है।
जे० एस० एस० पी० एस० जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है।
वर्तमान में जे० एस० एस० पी० एस० खेल अकादमी में कुल 288 प्रशिक्षु हैं जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग , मुक्केबाज़ी,कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इस प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए जे० एस० एस० पी० एस० एवं सी० सी ० एल ० परिवार ने शुभकामनायें दी है .