भभुआ, 22 जून। बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में आयोजित बीसीए श्यामल सिन्हा अंतर जिला अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच गया ने कटिहार को 104 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच मेन गया के आयुष ने शानदार 126 रन की शतकीय पारी खेली जबकि राजा कुमार ने 6 विकेट चटकाये।
स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेले गए मुकाबले में गया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 279 रन का विशाल स्कोर बनाया। आयुष कुमार ने शानदार शतक जड़ते हुए 95 गेंदों में 126 रन बनाये। अभिषेक राज ने 33 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा पवन भारद्वाज ने 48 गेंद में 32 रन, आदर्श राज ने 28 गेंद में 30 रन और प्रितम राज ने 34 गेंद में 24 रन का योगदान दिया।
कटिहार की ओर से पियुष कुमार ने 37 रन खर्च करके 2 विकेट, जितेश और आनंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
कटिहार की टीम 279 रन का पीछा करते हुए राजा कुमार के फिरकी में फंस कर 31.1ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 104 रन दूर रह गई। अभिनव आर्यन ने 50 गेंद में 41 रन, अर्सलान शाहिद ने 41 गेंद में 39 रन, जितेश कुमार ने 14 गेंद में 28 रन, पीयूष कुमार ने 38 गेंद में 25 रन और अभिनव प्रकाश ने 14 रन बनाये।
गया की ओर से राजा कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37 रन देकर 6 विकेट चटकाये। इसके अलावा संगम डे, प्रितम राज और शिवम राज ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आयुष कुमार को उनके शानदार शतक के लिए कैमूर डीसीए के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ‘मन्नू’ ने प्रदान किया।
मैच के उपरांत कटिहार के सभी खिलाड़ियों को कैमूर डीसीए की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और बक्सर के राजीव कमल मिश्रा व स्कोरिंग सौरव कुमार व विशाल कुमार ने किया। रविवार को समस्तीपुर का मुकाबला औरंगाबाद से होगा।
संक्षिप्त स्कोर
गया : 40 ओवर में 5 विकेट पर 279 रन, आयुष कुमार 126, प्रीतम राज 24, पवन भारद्वाज 32,आदर्श राज 30,अभिषेक राज नाबाद 56,पीयूष कुमार 2/37, जितेश कुमार 1/56, आनंद यादव 1/45
कटिहार : 31.1 ओवर में 175 रन पर ऑल आउट अरसलान शाहिद 39, जितेश कुमार 28,अभिनव आर्यन 41, अभिनव प्रकाश 12, पीयूष कुमार 25, अतिरिक्त 17, संगम डे 1/31, प्रीतम राज 1/28, राजा कुमार 6/33, शिवम राज 1/31