Home Slider BCA Senior & U-23 T-20 Trophy में अपूर्वा का शतक

BCA Senior & U-23 T-20 Trophy में अपूर्वा का शतक

by Khel Dhaba
0 comment

जमुई, 16 जून। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में जमुई जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रविवार से जिला के दो ग्राउंड पर बीसीए सीनियर & अंडर-23 टी20 ट्रॉफी क्रिकेट BCA Senior & U-23 T-20 Trophy की शुरुआत हुई। पहले दिन के मुकाबले में टीम जी, टीम बी, टीम ए और टीम ई ने जीत हासिल की। टीम जी की ओर खेल रही अपूर्वा कुमारी ने शानदार शतकीय पारी खेली।

टीम जी ने टीम एच को 84, टीम बी ने टीम डी को 5 रन, टीम ए ने टीम सी को 61 रन और टीम ई ने टीम एफ को 61 रन से पराजित किया।

टीम जी बनाम टीम एच
झाझा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टीम एच ने टॉस जीता और टीम जी को बैटिंग का न्योता दिया। टीम जी ने अपूर्वा कुमारी (100 रन, 63 गेंद, 16 चौका) के शतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाये।

जवाब में टीम एच की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। अंकिता यादव व भाग्य श्री ने 2-2 विकेट चटकाये।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम जी की अपूर्वा को विद्युत अभियंता (झाझा ) अनिल कुमार पासवान के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला जबकि स्कोरर शिवम झा ने निभाई। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, सौरभ गोयल, सत्यम सिंह , गौरी शंकर पाल, जावेद अंसारी, अमित पासवान, ज्ञान सिंह, रविकिशन आदि उपस्थित थे।

संक्षिप्त स्कोर
टीम जी : 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन, अपूर्वा कुमारी 100,कृति कुमारी 24, सुहानी कुमारी नाबाद 33,अतिरिक्त 42, राखी 2/32, गुड़िया कुमारी 1/17

टीम एच : 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन, अनु प्रिया 12, अराध्या 15, प्रगति सिंह 17, सुनिधि शाही 16, गुड़िया कुमारी नाबाद 23, अतिरिक्त 25, शिल्पी कुमारी 1/21, अंकिता यादव 2/27, सृष्टि सिंह 1/11, भाग्यश्री 2/19, अपूर्वा कुमारी 1/17, ज्योति प्रिया 1/24

टीम बी बनाम टीम डी
जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस टीम बी ने जीता और निकिता कुमारी के 73 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाये। टीम डी की ओर से सरिता कुमारी और काजल कुमारी ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में टीम डी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन की बना पाई। विशालाक्षी ने 68 रन की पारी खेली।
टीम बी की ओर से आंचल और सोनी ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
टीम बी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन, प्रीति कुमारी 10, निकिता कुमारी 73,सोनाली प्रिया 21, अतिरिक्त 28, सरिता कुमारी 2/27, काजल कुमारी 2/33, प्रीति कुमारी 1/17

टीम डी : 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन, विशालाक्षी 68, सना अली 15, अंकिता कुमारी 28, ज्योति कुमारी नाबाद 17, अतिरिक्त 14, आंचल कुमारी 1/34, सोनी ठाकुर 1/16

टीम ए बनाम टीम सी
जमुई के श्रीकृष्ण स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम सी ने टॉस जीता और टीम ए को बैटिंग का न्योता दिया। टीम ए ने कोमल कुमारी के नाबाद अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बनाये। कोमल ने 39 गेंद में 9 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। शोभना साकेत ने 33 रन बनाये।
टीम सी की ओर से नंदनी नंदन ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में टीम सी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन बनाये। रचना कुमारी ने नाबाद 24, उर्वशी झा ने 19 और अमीषा कुमार अंशु ने 13 रन बनाये।
टीम ए की ओर अर्चना और आर्या सेठ ने 2-2 विकेट चटकाये।

जमुई जिला के डी डी सी सुमित कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अभय तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया गया।

मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई । मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह ,लोजपा (आर) के चंदन सिंह, राजेश कुमार ,बृज बिहारी सरण,श्रीकांत केशरी ,नितेश केशरी ,सत्यनारायण सिंह ,सत्येन्द्र सिंह , मयंक मेहता आदि उपास्थि थे।

संक्षिप्त स्कोर
टीम ए : 20 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन, आर्या सेठ 16, शोभना साकेत 33, कोमल कुमारी नाबाद 64, अतिरिक्त 31, रचना कुमारी 1/37, नंदनी नंदन 2/24, निशा भारती 1/32

टीम सी : 20 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन, अमीषा कुमार अंशु 13, उर्वशी झा 19, रचना कुमारी नाबाद 24, अतिरिक्त 17, रचना सिंह 1/14, अर्चना कुमारी 2/25, श्वेता सिंह 1/3, आर्या सेठ 2/19

टीम ई बनाम टीम एफ
झाझा के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में टॉस टीम ई ने जीता और इशिका रंजन (नाबाद 75 रन, 66 गेंद, 10 चौका) के नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाये। अतिरिक्त से 56 रन बने। हर्षिता भारद्वाज ने 30 रन की पारी खेली।
टीम एफ की ओर से रुपा कुमारी ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में टीम एफ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। रुपा कुमारी ने 33, सलोनी कुमारी ने 26 रन बनाये। अतिरिक्त से 26 रन बने।
टीम ई की ओर से कोमल, प्राची और संध्या वर्मा ने 2-2 विकेट चटकाये।

मैच की शुरुआत डॉ सादाब अहमद , रवि कान्त माथुरी (स्टेशन मास्टर) अशोक कुमार( झाझा रेलवे ) ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम E की इशिका को डॉ सादाब अहमद (झाझा सदर हॉस्पिटल) के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका अमित रंजन सिंह (मधुबनी) और अभिनाश शुक्ला जबकि स्कोरर शिवम झा ने निभाई। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह ,डॉ पूजा सिंह , सौरभ गोयल ,सत्यम सिंह , गौरी शंकर पाल,जावेद अंसारी, अमित पासवान,ज्ञान सिंह, रविकिशन आदि उपस्थित थे।

संक्षिप्त स्कोर
टीम ई : 20 ओवर में 3 विकेट पर 171 रन, हर्षिता भारद्वाज 30, इशिका रंजन नाबाद 75, अतिरिक्त 56,ज्योति कुमारी 1/14, रुपा कुमारी 2/23

टीम एफ : 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन, याशिता सिंह 13, रुपा कुमारी 33,सलोनी कुमारी 26, अतिरिक्त 26, कोमल कुमारी 2/29, प्राची रंजन 2/12, संध्या वर्मा 2/34

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights