20 C
Patna
Monday, December 23, 2024

ICC Men’s T20 World Cup : अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से रौंदा

गुयाना, 4 जून। रहमतउल्लाह गुरबाज (76) और इब्राहिम जदरान (70) की शानदार पारियों उसके बाद फजलहक फारुकी नौ रन पर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने टी-20 विश्वकप के पांचवें मैच में युगांडा को रिकार्ड 125 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।

आज यहां युगांडा ने ग्रुप सी के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की रहमतउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जदरान की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये रिकार्ड 154 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में मसाबा ने इब्राहिम जदरान को बोल्ड कर युगांडा को पहली सफलता दिलाई। इब्राहिम जदरान ने 46 गेंदों में नौ चौके एक छक्का लगाते हुये (70) रनों की पारी खेली।

अगले ही ओवर में अल्पेश रामजनी ने रहमतउल्लाह गुरबाज को पवेलियन भेज दिया। रहमतउल्लाह ने 45 गेंदों में चार चौके चार छक्के लगाते हुये (76) रन बनाये। नजीबउल्लाह जदरान (2), गुलबदीन (4), अजमतउल्लाह उमरजई (5) रन बनाकर आउट हुये। मोहम्मद नबी (14) और राशिद खान दो रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। युगांडा की ओर से ब्रायन मसाबा और कॉसमास क्येवूता ने दो-दो विकेट लिये। अल्पेश रामजनी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत बेहद खराब रही और अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे उसने घुटने टेक दिये। युगांडा के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक भी नहीं पहुंच सके। युगांडा को पहले ही ओवर में दो झटके लगे। फजलहक फारूकी ने लगातार दो गेंदों पर रौनक पटेल (04) और रोजर मुकासा (शून्य) को पवेलियन भेज दिया।

दूसरे ओवर में साइमन सेसाजी (04), 5वें ओवर में दिनेश नकरानी (06) रन बनाकर आउट हुये। इसी ओवर में टीम को अल्पेश रमजानी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। 13वें ओवर में छठा विकेट रियाजत अली (11), अगली ही गेंद पर कप्तान ब्रायन मसाबा (शून्य), आठवां रॉबिन्सन ओबुया (14), 16वें ओवर में बिलाल हसन (08) और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी सेन्सेन्डो (शून्य) को आउट कर युगांडा की पारी को 58 के स्कोर पर समेटकर अफगानिस्तान ने 125 रनों से मुकाबला जीत लिया।

अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने नौ रन देकर पांच विकेट लिए। नवीन उल हक और कप्तान राशिद खान को 2-2 विकेट मिले। मुजीब उर रहमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights