पटना, 3 जून। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में पटना के खिलाफ चल रहे बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट सुपर लीग के दूसरे दिन बेगूसराय के पृथ्वी राज ने अपना दोहरा शतक पूरा किया। पृथ्वी राज के 257 रन ( 24 चौका व 6 छक्के) की पारी की बदौलत बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में 135.3 ओवर में 10 विकेट पर 476 रन बनाये। पटना ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 149 रन बना लिये हैं। पटना की टीम बेगूसराय की पहली पारी के आधार पर अभी 327 रन पीछे है।
पृथ्वी के अलावा बेगूसराय की ओर से पहली पारी में आदित्य सोनी ने 46 रन, भारत कुमार ने 32 रन, निशीत कुमार ने 33 रन, दानिश आलम ने 22 रन, राम विनीत शरण ने 20 रन, किशन कुमार ने 11 रन बनाये।
पटना की ओर से राहुल राठौर और श्लोक कुमार ने 2-2 विकेट तथा पवन, आकाश राज, अपूर्वा आनंद, सूरज कश्यप और ऋषभ राकेश ने 1-1 विकेट लिए।
पटना की पारी की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज अनिमेष कुमार और पीयूष कुमार सिंह ने 74 रन जोड़े। पीयूष के रूप में पटना को पहला झटका किशन कुमार ने दिया। पीयूष 57 गेंद में 3 चौका की मदद से 32 रन बना कर आउट हुए। पीयूष के आउट होने के बाद हर्ष का साथ अनिमेष को मिला। इस बीच अनिमेष ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। साझेदारी और बड़ी होती उसके पहले अतुल प्रकाश ने अनिमेष को बोल्ड आउट कर दिया। अनिमेष ने 111 गेंद में 12 चौका की मदद से 65 रन बनाये। अभी पटना के स्कोर में चार रन का इजाफा हुआ था कि पटना को तीसरा झटका अतुल प्रकाश ने दिया। टीम में शामिल किये रिषभ राकेश मात्र 2 रन बना पवेलियन लौटे। सूरज कश्यप भी कुछ खास नहीं कर पाये। 22 गेंद में 2 चौका की मदद से 11 रन बनाये। खेल खत्म होने तक हर्ष राज 29 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
बेगूसराय की ओर से अतुल प्रकाश ने 2 विकेट और किशन कुमार तथा निशीत कुमार ने एक-एक विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर
बेगूसराय पहली पारी : 135.3 ओवर में 476 रन पर ऑल आउट आदित्य सोनी 46, पृथ्वी राज 257, भारत कुमार 32, निशित कुमार 33, दानिश आलम 22, गुलशन कुमार 22, राम विनित शरण 20, किशन 11, अतिरिक्त 13, पवन 1/38, आकाश राज 1/50, अपूर्वा आनंद 1/65, सूरज कुमार कश्यप 1/65, राहुल राठौर 2/51, श्लोक कुमार 2/24, रिषभ राकेश 1/19
पटना पहली पारी : 41.1 ओवर में 4 विकेट पर 149, अनिमेष 65, पीयूष कुमार सिंह 32, हर्ष राज 29, सूरज कुमार कश्यप 11, अतिरिक्त 10,किशन 1/61, अतुल प्रकाश 2/18, निशित कुमार 1/0