पटना, 28 मई। सीसीसी ग्राउंड पर खेले जा रहे रवि शंकर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट RAVI SHANKAR MEMORIAL CRICKET TOURNAMENT में मंगलवार यानी 28 मई को खेले गए मुकाबले में बलजीत सिंह बिहारी (60 रन), मो अफजल आम (54 रन) के अर्धशतकों और भास्कर आनंद (5 विकेट) के पंजा की बदौलत सीसीसी रेड ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 93 रन से पराजित किया। भास्कर आनंद को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस सीसीसी रेड ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 239 रन बनाये। बलजीत सिंह बिहारी ने 47 गेंद में 13 चौका की मदद से 60 और मोहम्मद अफजल आलम ने 48 गेंद में 12 चौका की मदद से 54 रन बनाये। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से एश्वर्य मोदी ने 4 विकेट चटकाये।
जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम 27.2 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट हो गई। मधुकांत यादव ने 34 रन की पारी खेली। अनिरुद्ध यादव ने 67 गेंद में 13 चौका की मदद से 72 रन बनाये। सीसीसी रेड की ओर से भास्कर आनंद ने 5, अनुराग और प्रतीक सिंह ने 2-2 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
सीसीसी रेड : 36.2 ओवर में 239 रन पर ऑल आउट बलजीत सिंह बिहारी 60,अतुल 12, मोहम्मद अफजल आलम 54,भास्कर आनंद 17, समन 24, सुशील कुमार 11, अतिरिक्त 32,अभिषेक कुमार भारती 2/52, मधुकांत यादव 1/50,अनिरुद्ध राज 1/30, एश्वर्य मोदी 4/53, आदर्श 1/15.
लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी : 27.2 ओवर में 146 रन पर ऑल आउट मधुकांत यादव 34, अनिरुद्ध यादव 72, शामू 10, अतिरिक्त 24, सुधांशु रंजन 1/32,भास्कर आनंद 5/24, अनुराग कुमार 2/26, प्रतीक सिंह 2/18