पटना, 20 मई। बीसीसीआई द्वारा सत्र 2024-25 में आयोजित होने वाले घरेलू महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार के विभिन्न आयु वर्गों टीमों के गठन के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा एक टूर्नामेंट का गठन किया जायेगा।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए सेलेक्शन ट्रायल का आयोजन आगामी 26 से 28 मई तक राजेंद्रनगर स्थित वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड, पटना में किया जायेगा। इसके लिए बीसीए द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जारी सूचना के अनुसार 26 मई को किशनगंज, नवादा, मधुबनी दरभंगा, समस्तीपुर, बांका, पूर्णिया,
नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार, बेगूसराय, मधेपुरा, सुपौल, भागलपुर, जमुई, अररिया के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा।
27 मई को बक्सर, अरवल, वैशाली, सारण, भोजपुर, गया, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, पटना और जहानाबाद के प्लेयरों का ट्रायल होगा।
28 मई को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्विमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज की खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा।
निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ सुबह 9 बजे तक रिपोर्ट करना होगा
जिला का अधिकार पत्र
डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र
वैध पहचान पत्र – वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड
पिछले 3 साल की स्कूल मार्कशीट
पैन कार्ड
रद्द चेक
शपथ पत्र