पटना, 15 मई। गर्दनीबाग एथलेटिक क्लब (जीएसी) ने अपने विजय क्रम जारी रखते हुए पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अपने अंतिम लीग मैच में बीएचपीसीएल को 6 विकेट से हराया। पूल ए में खेल रही जीएसी की 6 मैचों में यह लगातार छठी जीत है और कुल 12 अंक लेकर वह टॉप पर है। इस पूल का अंतिम लीग मुकाबला पंचशील सीसी बनाम बीएचपीसीएल के बीच खेला जायेगा।
स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए मैच में बीएचपीसीएल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जीएसी के गेंदबाजों के बेहतरीन खेल के आगे बीएचपीसीएल की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही और पूरी टीम 23.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट हो गई। सिद्धांत विजय ने 11, अभिलाष कुमार ने 29,परमेश्वर यादव 24, हसनैन ने 23 रन बनाये।
जीएसी की ओर से पंकज, शिवम सिंह राजपूत, कार्तिक पांडेय और सम्राट सन्नी ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में जीएसी की टीम 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनमोल कुमार बोनी ने 34, अभिषेक कुमार ने 18, विकास कृष्णा ने 41, रिषभ राज ने नाबाद 25 रन बनाये। अतिरिक्त से 12 रन बने।
बीएचपीसीएल की ओर से मुकेश कुमार शर्मा, सतीश राय और अंकेश ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के पंकज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीएचपीसीएल : 23.2 ओवर में 129 रन पर ऑल आउट सिद्धांत विजय 11, अभिलाष कुमार 29,परमेश्वर यादव 24, तुषारकांत 14, हसनैन 23, अतिरिक्त 14, पंकज कुमार 2/24, रिषभ राज 1/5, आयुष शर्मा 1/21, शिवम सिंह राजपूत 2/20, कार्तिक पांडेय 2/28, सम्राट सन्नी 2/14
जीएसी : 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन, अनमोल कुमार बोनी 34, अभिषेक कुमार 18, विकास कृष्णा 41, रिषभ राज नाबाद 25, अतिरिक्त 12, मुकेश कुमार शर्मा 1/35, सतीश राय 1/36, अंकेश 1/13