रांची, 14 मई। मंगलवार यानी 14 मई 2024 को रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में साउथ रेलवे कॉलोनी ग्राउंड चुटिया में 7 साल से लेकर 14 साल के बच्चों का टी20 प्रतियोगिता आयोजित की गई है इनमें रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी के जूनियर क्रिकेटर मैच खेले जाएंगे l
आज के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में दशरथ सिंह (झारखंड रणजी कोच) और चंद्रदेव सिंह (बीसीसी वीडियो एनालिस्ट) उपस्थित थे l टूर्नामेंट के उद्घाटन में होनहार युवा खिलाड़ी ट्रॉफी गौरव सिंह की याद में रेलवे यूथ स्पोर्ट्स अकादमी में उनके प्रिय खिलाड़ी को निरीक्षण सभी ने 2 मिनट का मौन रख कर अपने होनहार और चहेते खिलाड़ी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में आकाशदीप चौधरी, नेशनल कुमार सिंह (झारखंड रणजी टीम के खिलाड़ी एनालिस्ट) मनीष पांडे, शिवम सिंह, आशीष तिवारी, सुरेंद्र मौजूद थे।
रेलवे सुपर किंग्स बनाम रेलवे रॉयल्स
दिन – मंगलवार. (14.5.2024)
मैदान – रेलवे युवा खेल अकादमी
रेलवे रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
(पहली पारी)
रेलवे रॉयल्स -134/3(20 ओवर)
मानव-38, दिवित-23
प्रियांशु चौधरी- 1/18
दूसरी पारी
रेलवे सुपरकिंग्स – 112/5(17.5ओवर)
प्रियांशु केशरी- 66 रन
सौरव – 2/19 मानव – 2/19
परिणाम-रेलवे सुपर किंग्स 5 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच – प्रियांशु केशरी (66 रन)