पूर्णिया, 9 मई। स्थानीय ग्रीन वैली गुलाबबाग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिहार सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गए मैच में कटिहार के अंकित सिंह ने शानदार शतक जमाया। इस शतक की बदौलत कटिहार ने सुपौल को नौ विकेट से हराया।
टॉस जीत कर सुपौल के कप्तान राजेश सिंह ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सुपौल ने 41.4 ओवर में 10 विकेट खो कर 154 रन बनाये। सुपौल के बल्लेबाज अंकित राज ने 41 रन, जय वर्धन ने 27 रन, सादिक़ राजा ने 26 रन, शिवांशु राज ने 18 रन बनाया। कटिहार की तरफ से आयुष कुमार ने 03 विकेट, खालिद आलम ने 03 विकेट ,प्रियांशु ने 02 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटिहार 20.1 ओवर मे 01 विकेट खो कर 155 रन बना कर मैच जीत लिया। कटिहार की तरफ से बल्लेबाज अंकित सिंह ने 59 गेंद में नाबाद 104 रन, अभिषेक ने 60 गेंद में नाबाद 45 रन बनाये। सुपौल की तरफ से विनीत आनंद ने 01 विकेट हासिल किये।
मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं मनोहर कुमार (खगड़िया), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे। मौके पर सचिव जयंत कुमार, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा उपस्थित थे।

संक्षिप्त स्कोर
सुपौल : 41.4 ओवर में 154 रन पर ऑल आउट अंकित राज 41,मो महजर रहमान 11, वीरेंद्र कुमार सिंह 14, जय वर्धन 27, शिवांशु राजा नाबाद 18, सादिक रजा 26, अतिरिक्त 12, आयुष कुमार 3/26, हर्ष नंदा 1/32,खालिद आलम 3/24, प्रियांशु शेखर सिंह 2/12, अश्विनी कुमार 1/1
कटिहार : 20.2 ओवर में 1 विकेट पर 155 रन, अभिषेक कुमार नाबाद 45, अंकित सिंह नाबाद 104, विनीत आनंद 1/27