पूर्णिया, 23 अप्रैल। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के जोन एफ के अंतर्गत खेले गए मुकाबले में सुपौल ने किशनगंज को 3 विकेट से हराया।
स्थानीय ग्रीन वैली स्टेडियम में 23 अप्रैल यानी मंगलवार को खेले गए मुकाबले में किशनगंज के कप्तान ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। किशनगंज ने 39.4 ओवर मैं सभी विकेट खो कर 163 रन बनाये।
किशनगंज की ओर से सतीश कुमार ने नाबाद 66 रन, अभिषेक रजक ने 33 रन, पंचम कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। सुपौल की तरफ से सादिकी रज़ा ने 07 ओवर में 18 रन देकर 04 विकेट, मोहित कुमार ने 08 ओवर में 39 रन देकर 04 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपौल ने 38.5 ओवर में 07 विकेट खो कर 164 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सुपौल की तरफ जयवर्धन ने नाबाद 74 रन, वीरेंद्र कुमार ने 20 रन एवं वीरेंद्र कुमार सिंह ने 17 रनों का योगदान दिया। किशनगंज की तरफ से सतीश कुमार ने 09 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट एवं शाकिब, अमीर खुसरो, उज्जवल,आकाश झा ने 1-1 विकेट लिए। सुपौल के जयवर्धन को मैन ऑफ़ द मैच बी सी ए पैनल अंपायर अभय कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया।

मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह (पटना) एवं अभय कुमार (भागलपुर), मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार थे। इस मौके पर संघ के सचिव जयंत कुमार, अभिषेक ठाकुर, अबू बकर,हर्षित, सुमित पॉल, मो. इसराइल , वेदांत बत्स, फारूक,अनिल, मुन्ना मौजूद थे।
कल का मैच
मधेपुरा बनाम सुपौल।
संक्षिप्त स्कोर
किशनगंज : 39.4 ओवर में 163 रन पर ऑल आउट, मुकेश कुमार सिंह 10, सतीश नाबाद 66, पंचम कुमार 21, अभिषेक रजक 33, अतिरिक्त 16, सादिक रजा 4/18, विनीत आनंद 1/27, मो मजहर रहमान 1/24, मोहित कुमार साहनी 4/39
सुपौल : 38.5 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन, वीरेंद्र कुमार सिंह 17, शिव सागर 10, वीरेंद्र कुमार मिंशु 20, जयवर्धन नाबाद 74, अंकित राज 13, अतिरिक्त 20, साकिब कंवर 1/28, आमिर खुसरी 1/17, सतीश कुमार 2/22, आकाश कुमार झा 1/35, उज्ज्वल कुमार मंडल 1/12, मो मेराज आलम 1/14