बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रंधीर वर्मा अंडर-19 वनडे लीग 2023-24 के लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। खेलढाबा.कॉम आपको इस आलेख में बता रहा है किस जोन में कौन सी टीम टॉप पर रह कर सुपर लीग में पहुंची और किस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाने में टॉप टेन में हैं। आइए चलिए जानते हैं पूरा लेखा-जोखा-
ये टीमें रही अपने-अपने जोन में टॉप पर
पाटलिपुत्र जोन में वैशाली, वेस्टर्न जोन में गोपालगंज, मिथिला जोन में दरभंगा, सीमांचल जोन में पूर्णिया, अंगिका जोन में जमुई, शाहाबाद जोन में औरंगाबाद और मगध जोन में नालंदा की टीम टॉप पर रहीं।








इनका नहीं खुला खाता
पाटलिपुत्र जोन में खेल रही सारण, अंगिका जोन में खेल रही मुंगेर, वेस्टर्न जोन में खेल रही पश्चिमी चंपारण, सीमांचल जोन में खेल रही किशनगंज, सेंट्रल जोन में खेल रही सहरसा, मगध जोन में खेल रही शेखपुरा और शाहाबाद जोन में खेल रही बक्सर की टीम का खाता नहीं खुला यानी एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाईं।
ये हैं बैटिंग के टॉप टेन प्लेयर

ये हैं टॉप-10 बॉलर

ये हैं टॉप-10 फील्डर
