बिहारशरीफ, 15 अप्रैल। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा की मेजबानी में चल रहे बीसीए सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के मुकाबले में गया ने नवादा को 3 विकेट से पराजित किया।
नालंदा जिले के मोहम्मदपुर, एकंगरडीह में खेले जा रहे मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में टॉस जीतकर गया ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 294 रन का स्कोर खड़ा किया। नवादा की ओर से ऋषि राज ने 82 रन, यश राज ने 60 रन, सुमन सौरव ने 50 रन और हर्ष ने 23 रन बनाये।
गया की ओर से प्रियरंजन ने 57 रन देकर 4 विकेट, प्रवीण ने 39 रन देकर 3 विकेट लिये। निक्कू और अविनाश ने एक-एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में गया की टीम ने मंगल महरौर (105 रन) के शतक की मदद से 3 विकेट से मैच जीत लिया। गया की ओर से मंगल महरौर ने 105 रन, गौतम ने 91 रन, सैयद सेफुल्ला 43 और अभिषेक रहाणे ने 15 रन बनाये। नवादा की ओर से ह्रितिक शर्मा ने 3 विकेट, आदिव खान ने दो विकेट और सुमन सौरव ने एक विकेट लिए। मंगल महरौर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के दौरान अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, क्लब प्रतिनिधि गोपाल सिंह, मीडिया कमिटी चेरमैन शांतोष पांडेय, विजय प्रकाश उर्फ़ पिन्नु जी, अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, बिक्रम सोलंकी, अखिलेश कुमार, कोच दीपक कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
संक्षिप्त स्कोर
नवादा : 45 ओवर में 9 विकेट पर 294 रन, आदित्य आर्यन 18, सचिन पटेल 15, हर्ष कुमार 23, यश राज सिंह 60, सुमन सौरभ 52, रिषि राज नाबाद 82, आदिव खान 13, अतिरिक्त 18,निक्कू सिंह 1/71, प्रियरंजन गुंजन 4/57, प्रवीण प्रकाश 3/39, अविनाश राज 1/44
नालंदा : 42.5 ओवर में सात विकेट पर 295 रन, मंगल महरौर 105, गौतम कुमार 91, रंजन राज 10, सैयद मोहम्मद सैफुल्ला 43,अभिषेक रहाणे 15, अतिरिक्त 15, आदिव खान 2/58,रितिक शर्मा 3/56,सुमन सौरभ 1/39