पटना, 11 अप्रैल। वाईएमसीसी ने अपना विजय क्रम जारी करते हुए पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सुपर लीग में जगह पक्की कर ली है।
ग्रुप सी में खेल रही वाईएमसीसी ने अपने पांचवें मैच में ईआरसीसी को 8 विकेट से पराजित किया। वाईएमसीसी ने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीत लिये हैं। उसका एक मुकाबला अभी बचा हुआ है।
लीग के अन्य मुकाबलों में राइजिंग स्टार ने अनिमेष (101 रन) और ललित नारायण मिश्रा (62 रन) की अच्छी बैटिंग व आदित्य धनराज (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से वाईसीसी को 188 रन के भारी अंतर से हराया जबकि शर्मा स्पोर्टिंग ने पीएसी पर 6 विकेट की जीत दर्ज की।
वाईएमसीसी बनाम ईआरसीसी
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस वाईएमसीसी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ईआरसीसी ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक सिंह के 37 रन की मदद से निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से सत्यम,दिव्यांश ने दो-दो जबकि सूरज कश्यप ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएमसीसी ने हर्षवर्धन मोंटी के नाबाद 93 रन की मदद से 32.3 ओवर में दो विकेट पर 182 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। हर्षवर्धन ने 97 गेंदों में 7 चौका व 1 छक्का की मदद से 93 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर से आशीष मिश्रा ने 31 रन की पारी खेली।
ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह और बंटी ने 1-1 विकेट चटकाये। हर्षवर्धन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ईआरसीसी : 40 ओवर में 176 रन पर ऑल आउट विनय कुमार 14, गौरव कुमार 17, सौरभ तिवारी 20, सत्यम झा 10,आदित्य चौहान 14, मनीष ओझा 11, अभिषेक सिंह नाबाद 37, अभिनव सिंह 10,अतिरिक्त 27, श्यामल पांडेय 1/48,रिषभ राकेश 1/11, मो याकूब 1/28,सूरज कश्यप 1/7, संजीत कुमार 1/11, सत्यम कुमार 2/33, दिव्यांश 2/35
वाईएमसीसी : 32.3 ओवर में दो विकेट पर 182 रन, हर्षवर्धन नाबाद 93, आशीष 31, विराट पांडेय 27, रिषभ राकेश नाबाद 19, अतिरिक्त 12, अभिनव सिंह 1/29, बंटी 1/37
राइजिंग स्टार बनाम वाईसीसी
एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस राइजिंग स्टार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 3 विकेट पर 252 रन बनाये। अनिमेष ने 109 गेंदों में 12 चौका की मदद से 101,ललित नारायण मिश्रा ने 68 गेंदों में 6 चौका की मदद से 62 रन बनाये। अमन राज ने 44 गेंद में 4 चौका व 3 छक्का की मदद से 47 रन की पारी खेली।
जवाब में आदित्य धनराज (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी वाईसीसी की टीम 15.1 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट हो गई। वाईसीसी की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन पीयूष ने बनाये। निरंजन ने 15 रन की पारी खेली। आदित्य धनराज के अलावा अमित गुंजन ने 2,ललित नारायण मिश्रा ने 2 दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के ललित नारायण मिश्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
राइजिंग स्टार : 40 ओवर में तीन विकेट पर 252 रन, निशांत मोहन 23, अमन राज 47,अनिमेष कुमार 101 रन, ललित नारायण मिश्रा नाबाद 62,अतिरिक्त 12, निरंजन 1/70, प्रियांशु कुमार प्रतीक 1/36,सुशांत आजाद 1/44
वाईसीसी : 15.1 ओवर में 64 रन पर ऑल आउट, पीयूष 28, निरंजन 15,अमित गुंजन 2/10, आदित्य धनराज 5/16, ललित नारायण मिश्रा 2/9
पीएसी बनाम शर्मा स्पोर्टिंग
संपतचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पीएसी ने 24 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन बनाये। अनुराग कुमार ने 29 रन की पारी खेली। जवाब में शर्मा स्पोर्टिंग ने पंकज शाह के 34 रन की मदद से 24.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। दो विकेट चटकाने वाले मोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पीएसी : 24 ओवर में 83 रन पर ऑल आउट, अनुराग 29, अतिरिक्त 18, मोहित कुमार 2/10, गौरव राज 1/15, गोविंद कुमार 1/11, प्रणव कुमार 2/12, शुभम तिवारी 1/13, नीरज धनराज 2/4
शर्मा स्पोर्टिंग : 24.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन, पंकज साह नाबाद 34, गोविंद नाबाद 12, अतिरिक्त 18,उज्ज्वल कुमार सिन्हा 1/23, अभय कुमार 1/12, प्रतीक सिन्हा 1/21, प्रवीण कुमार सिन्हा 1/8