दरभंगा, 10 अप्रैल।
नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा के मैदान में बिहार क्रिकेट संघ व दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में मिथिला जोन रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में मधुबनी की टीम ने दरभंगा की टीम को अन्तिम लीग मैच में 3 विकेट से हराकर अपनी लाज बचाई।
वुद्धवार को खेले गए मैच में दरभंगा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.3 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।कप्तान भाषवान ने 22 रन, अभिषेक ने 10 रन, सन्नी कुमार ने शानदार फिफ्टी 53 रन और कन्हैया कुमार कामति ने 17 रन बनाया।
मधुबनी टीम के गेंदबाज कप्तान आदित्य राज ने 2 विकेट , कुमार तेजस्वी यादव ने 2 विकेट, अभय मिश्रा ने 2 विकेट , अभिषेक कुमार पासवान ने 2 विकेट और मुकेश कुमार यादव ने 1 विकेट लिया।
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी की टीम 37.1 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाकर मैच 3विकेट से जीत लिया।गौतम कुमार ने 15 रन, सुभाष ने 17 रन, मुकेश कुमार यादव ने 39 रन, आयुष कुमार ने 11 रन, कप्तान आदित्य राज ने 16 रन, नरेश सहनी ने नावाद 13 रन और पिन्टू कुमार ने नावाद 12 रन बनाया।
दरभंगा टीम के गेंदबाज अनिकेत राज ने 2 विकेट, कप्तान भाषवान, कृष कुमार, आरब झा और मणिकांत यादव ने 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मधुबनी टीम के कप्तान आदित्य राज को दिया गया।
मौके पर दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र सिंह , दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव पवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आमिर फैसल, क्लब प्रतिनिधि रितेश सिंह, त्रिपुरारी केशव, मधुबनी टीम मैनेजर अनिल कुमार सोनू, कोच जितेंद्र किशोर , राहुल मेहता, अम्पायर रवि कुमार, सन्नी वर्मा, स्कोरर अभिषेक कुमार, भावक कृष्णा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, चन्देश्वर मिश्रा, पवन कुमार झा, सोहन झा, संजीव कुमार झा, मिहिर झा, अमर कुमार, अर्जुन सिंह , संजीब कुमार सिंह ,मुराद खान, संजय चौधरी, चन्दन कुमार, अरुण कुमार, जय प्रकाश झा, बेचन चौपाल, आलोक तिवारी , दिलीप सिंह, श्रवण झा सहित अन्य ने मधुबनी टीम की जीत पर शुभकामनाएं और बधाई दिया है।
संक्षिप्त स्कोर
दरभंगा : 30.3 ओवर में 140 रन पर ऑल आउट, वसावन भारद्वाज 22, अभिषेक कुमार महतो 10,सन्नी कुमार 53, कन्हैया कुमार 17,अंकित चौधरी नाबाद 11,तेजस्वी यादव 2/14,आदित्य राज 2/35, अभय मिश्रा 2/20, मुकेश कुमार 1/26, अभिषे कुमार पासवान 2/5
मधुबनी : 37.1 ओवर में सात विकेट पर 143 रन, गौतम कुमार 15, सुभाष 17, मुकेश कुमार यादव 39, आयुष कुमार 11, आदित्य राज 16, नरेश कुमार साहनी नाबाद 13, पिंटू कुमार नाबाद 12, मणिकांत यादव 1/28, आरव झा 1/31, भसवन भारद्वाज 1/8, अनिकेत राज 2/34, कृष कुमार 1/32