जमुई, 10 अप्रैल। स्थानीय रेलवे चाँदवारी मैदान झाझा, जमुई में खेले जा रहे अंगिका जोन के रणधीर वर्मा अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मैच लखीसराय को 8 विकेट से हरा कर जमुई की टीम जोन की चैंपियन बन गई।
लखीसराय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 36.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 157 रन बनाये। रियान ने 40 रन, अनिरुद्ध ने 37 रनों और गोपाल ने 34 रनों का योगदान दिया।
जमुई की ओर से बादल 6 और अभिषेक, ईशांत, प्रदीप व सचिन ने 1-1 विकेट चटकाए।
157 रनों का पीछा करने उतरी जमुई की टीम ने 26.1 ओवर में 2 विकेट खो कर 158 रन बना कर मैच 8 विकेट से जीत लिया। मो तौफ़ीक़ ने 72 और अनुकूल ने 62 रनों की पारी खेली। लखीसराय के धीरज और शिवम ने 1-1 विकेट झटके। इस प्रकार जमुई ने अपने सभी मैच जीत कर अंगिका जोन चैम्पियन बना।
जमुई के बादल को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त वरीय प्रबंधक शैलेश कुमार के द्वारा दिया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, गौरीशंकर पाल, मो जावेद, मयंक मेहता, राहुल सिंह, अमित पासवान, शशि रावत आदि उपस्थित थे। मैच में अंपायर की भूमिका राजेश कुमार और सुनील कुमार सिंह ने निभाई। स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार और शुभम सिंह निभाई।
संक्षिप्त स्कोर
लखीसराय : 36.2 ओवर में 157 रन पर ऑल आउट,अनिरुद्ध कुमार 37,गोपाल कुमार 34, रियान वर्मा 40, अतिरिक्त 28, प्रदीप कुमार 1/23, अभिषेक कुमार 1/23, बादल कुमार 6/46,ईशांत कुमार 1/31, सचिन कुमार भारद्वाज 1/21
जमुई : 26.1 ओवर में दो विकेट पर 158 रन, अनुकूल 62,मोहम्मद तौफिक 72, अतिरिक्त 16, शिवम गर्ग 1/21, धीरज राज 1/36