नई दिल्ली, 6 अप्रैल। शिवम दूबे को भारतीय क्रिकेट जगत की दो पूर्व दिग्गजों ने बड़ी भविष्यवाणी की है। ये दोनों दिग्गज हैं युवराज सिंह और इरफान पठान। दोनों ने कहा कि शिवम दूबे को इस वर्ष के अंत में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए।
युवराज सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दुबे को इस साल जून में होने वाले शोपीस इवेंट के लिए भारतीय टीम में चुने जाने की वकालत की। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट में कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे शिवम दूबे ने लाजवाब बैटिंग की। उनमें एक बड़े खिलाड़ी का हुनूर है।

इरफान पठान ने उभरते सितारे शिवम दुबे की वकालत करते हुये कहा कि अगर वह चयनकर्ता की भूमिका में होते तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप के लिए न सिर्फ भारतीय टीम में उसका चयन करते बल्कि उनके प्रदर्शन पर भी पैनी निगाह बना कर रखते।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर इरफान ने कहा कि मैं निश्चित रूप से टी20 विश्वकप के लिए उसका चयन करूंगा। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं उस पर कड़ी नजर रखता। मैं वास्तव में उसे टी20 विश्व कप टीम में लूंगा क्योंकि उनमें स्पिन खेलने की अद्धुत क्षमता है। सही मायनो में कहा जाये तो वह स्पिनरों की धज्जियां उड़ा रहा है। उसे क्रीज पर जाकर स्पिनरों के खिलाफ सेट होने की कोशिश करने की जरूरत नहीं है।