वैशाली, 4 अप्रैल। रंधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के वेस्टर्न जोन के मुकाबले में सीवान के दिवाकर कुमार तिवारी शतक बनाने से मात्र 1 रन से चूक गए। दिवाकर तिवारी के 99, साहिल कुमार यादव के 55 रन और निलेश व शुभम सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सीवान ने पश्चिमी चंपारण 76 रन से पराजित किया।

वैशाली के जेपी सिन्हा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस सीवान ने जीता और पहले बैटिंग करते हुह 50 ओवर में नौ विकेट पर 263 रन बनाये। जवाब में पश्चिमी चंपारण की टीम 40.3 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर
सीवान : 50 ओवर में नौ विकेट पर 263 रन, साहिल कुमार यादव 55, दिवाकर कुमार तिवारी 99, आयुष कुमार 31, कुमार कुमार 24, निलेश कुमार 10, यश कुमार सिंह नाबाद 21, अतिरिक्त 9, आफताब आलम 3/43, योगश्वर कुमार 3/67, आयुष कुमार 1/42, आयुष कश्यप 1/43
पश्चिमी चंपारण : 40.3 ओवर में 187 रन पर ऑल आउट दिव्यांशु कुमार 24, कामरान साहेब 52, सुमंगल कुमार 16,हर्षवर्धन कुमार 15,रोहित कुमार 15, आयुष कश्यप 17,अतिरिक्त 26, यश कुमार सिंह 1/24, अनिकेत चौधरी 1/22, निलेश कुमार 3/35, आदित्य कुमार 1/14, शुभम सिंह 3/40, विशाल कुमार 1/19