पटना, 30 मार्च। Super Over Cricket Club का सुलोचना मेमोरियल U-16 टूर्नामेंट पर कब्ज़ा। आज सुलोचना मेमोरियल का फाइनल मैच पटना हाई स्कूल मैदान पर खेला गया जिसमें Super Over Cricket Club ने Capers Sports Club को 127 रनो से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Capers sports Club के कप्तान ऋतिक ने टॉस जीतकर Super over के कप्तान अर्णव भारद्वाज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया.. पहले बैटिंग करते हुई Super Over की टीम ने बिना किसी नुकसान के..20 Over में 239 का लक्ष्य capers academy के सामने रखा… Super over के तरफ से वैभव राज – 110 not out 64 बॉल 3 सिक्स और 16 चौके शामिल थे और कृष – 81 रन 1 सिक्स और 12 चौके शामिल थे दोनों की शानदार बैटिंग रही और एक अच्छा टारगेट दोनों ने Capers sports club को दिया… जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Capers की टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गयी.. Capers के तरफ से सर्वाधिक रन अयान 37, विवेक 10 और आयुष 12 का योगदान अपने टीम के लिए रहा.. Super over के तरफ से कप्तान अर्णव सर्वाधिक 3 विकेट, कृष 2 विकेट, बिट्टू – 2 विकेट का महत्वपूर्ण योगदान रहा… इस पर super over के कोच और मैनेजर का कहना था बच्चों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया और आगे भी हमलोगो जीत का सिलसिला जारी रखेंगे.!