पूर्णिया, 30 मार्च। स्थानीय ग्रीन वैली,गुलाबबाग में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा अंडर -19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के तीसरे मैच में मधेपुरा ने किशनगंज को 46 रन से हराया। मधेपुरा की दो मैचों में यह पहली जीत है।
टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
मधेपुरा ने 50 ओवर के मैच में 43.1 ओवर में 10 विकेट खो कर 144 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से विराज कुमार ने 43 रन, रोहित सैनी ने 12 रन बनाये। किशनगंज की तरफ से सूर्यम राज ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, उज्जवल कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 03 विकेट, अंकित ने 14 रन देकर 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी किशनगंज 33.5 ओवर मैं सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी। किशनगंज की तरफ से मुकेश कुमार ने 20 रन एवं बशील हफिज ने 16 रनो का योगदान दिया।
मधेपुरा की तरफ से ओंकार कुमार ने 19 रन देकर 04 विकेट एवं रोहित सैनी ने 4 14 रन देकर 1 विकेट,रेयांश राहुल ने 21 रन देकर 1 विकेट लिए।
मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर राजीव कमल मिश्रा एवं मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर शिवम् कुमार एवं डिजिटल स्कोरर अविनाश कुमार शुक्ला थे।
रविवार का मैच पूर्णिया बनाम किशनगंज
संक्षिप्त स्कोर
मधेपुरा : 43.5 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट, विराज कुमार 43,रोहित सैनी 12, अतिरिक्त 45, सूर्यम राज 4/26, अंकित कुमार सोरेन 2/14, उज्ज्वल कुमार मंडल 3/23
किशनगंज : 33.5 ओवर में 98 रन पर ऑल आउट, अयाज अहमद 10,बाशिल हाफिज 16, मुकेश कुमार 20, अतिरिक्त 19, रेयान राहुल 1/21, ओंकार कुमार 4/19, हेमंत कुमार 1/18, रोहित सैनी 1/14
इसे भी पढ़ें : 33वीं राष्ट्रीय सबजूनियर बालिका kabaddi championship का शानदार आगाज 31 मार्च को