Wednesday, March 12, 2025
Home बिहारक्रिकेट Super Over Cricket Club की टीम सेमीफइनल में

Super Over Cricket Club की टीम सेमीफइनल में

by Khel Dhaba
0 comment

सोनपुर SSR ग्राउंड पर चल रहे दोदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में Super Over Cricket Club की टीम ने Hills Valley International School को 10 विकेट से हरा के सेमीफइनल में प्रवेश किया।

पहले बैटिंग करते हुए Hills Valley की टीम 200 रनो पर ऑल आउट हो गई। Hills valley की तरफ से
आलोक सिंह ने 58, निकेश ने 33, और अरिहंत ने 29 का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम के लिए रहा। Super Over की तरफ से सादाब ने सबसे अधिक 4 विकेट लिया। देवांश ने 2, अमित राज ने 1, टिंकू ने 1, रुद्रांश ने 1 विकेट का महत्वपूर्ण योगदान अपने टीम के लिए रहा।

1st Inning में Super over की टीम ने 260 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया और महत्वपूर्ण 60 रनों का लीड लिया। Super over की तरफ से ब्रजेश ने 52 रन, कृष ने 44, अमित आनंद ने 41,सूरज ने 36, आर्यन आर्या ने 29 रनो का विशेष योगदान अपने टीम के लिए दिया।

2nd Inning में बैटिंग करने उतरी Hills valley की टीम 108 रनो पर ऑल आउट हो गयी। अनुज ने 30 रन और दीपक ने 21 रन बनाये। Super over की तरफ से अमित राज ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। रुद्रांश ने 2 और देवांश ने 2 विकेट का योगदान अपने टीम के लिए दिया।

49 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Super Over की टीम ने बिना विकेट खोये 49 रन आसानी से बना लिया। अक्षत ने 30 रन और सूरज ने 17 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मैच के प्लेयर ऑफ मैच सुपर ओवर के अमित राज को दिया गया। इस जीत के साथ Super Over Club patna की टीम SSR 2 days टूर्नामेंट के सेमीफइनल में चली गयी। इस जीत से अकादमी के डायरेक्टर और ऑपरेशन हेड कुन्दन कुमार, सीनियर कोच हमीद और मैनेजर कौशलेन्द्र झा ने खुशी जताई और Super Over के डायरेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी स्टॉफ और प्लेयर को बधाई देते हुए कहा कि हमारी टीम और हमारे प्लेयर अच्छा खेल का प्रदर्शन कर रहे और अकादमी के कोच कोचिंग टीम और मैनेजर सभी प्लेयर के पीछे करी मेहनत कर रहे और उनसे अपना बेस्ट निकलवा की पूरी कोशिश करते है हम और हमारी टीम इसी तरह आगे भी आने वाले मैच और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगी।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights