घोघा (भागलपुर), 20 जनवरी। स्थानीय मुक्ति निकेतन स्कूल में आयोजित 49वीं बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैचों में जीत हासिल कर पूल ए से पटना व भोजपुर, पूल बी से बक्सर व लखीसराय, पूल सी से मुंगेर व बेगूसराय एवं पूल डी मुजफ्फरपुर व भागलपुर के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में क्वार्टर फाइनल मैच में पटना ने भागलपुर को 38-16 से, लखीसराय ने मुंगेर को 34-14 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लीग मैच में बक्सर ने सुपौल को 22-19, मुंगेर ने नालंदा को 29-22, भागलपुर ने मधेपुरा को 26-21, लखीसराय ने मुजफ्फरपुर को 26-19, गोपालगंज ने पूर्वी चम्पारण को 25-12, सारण ने जहानाबाद को 40-15, भोजपुर ने जहानाबाद को 29-22, मुजफ्फरपुर ने मधेपुरा को 35-31 से पराजित किया।

आज के खेल के अतिथि के रूप में भागलपुर जिला परिषद के उपाध्यक्ष कनाही मंडल, सिकंदर यादव, मुक्ति निकेतन स्कूल के निदेशक डॉ. श्रीकांत प्रसाद, बिहार राज्य कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष जयशंकर चौधरी मौजूद थे।
निर्णायक की भूमिका इण्डियन रेलवे के निर्णायक राजेश कुमार, नेशनल रेफरी अविनाश कुमार नंदा, नंदन कुमार, मो सद्दाम, देवव्रत, मनू ओझा, रामानुज, मिथिलेश, सुनील, रवि, मुरली, प्रो कबड्डी खिलाड़ी अरमान कुमार, सफिक़ रजा ।
मौके पर मौजूद थे भागलपुर की राष्ट्रीय खिलाड़ी ज्योति सिंह, अंजलि कुमारी, ई0 आदित्य रंजन,सीताराम मंडल, डाक्टर रंजीत कुमार मंडल कबीर धाम के अरविंद साहेब व अन्य।
दूसरे दिन मुक्ति निकेतन स्कूल की शिक्षक सरोज भारती के निर्देशन में बिहार की झांकी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई।

