पटना, 14 जनवरी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी Col C K Nayudu Trophy में दिल्ली के खिलाफ बिहार ने आयुष लोहारुका के शानदार 115 रन और अंकित राज के नाबाद 70 रन की मदद से पहले दिन 3 विकेट पर 201 रन बना कर शानदार शुरुआत की है।
नई दिल्ली ने अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार से शुरू इस चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन दिल्ली ने टॉस जीता और बिहार को बैटिंग का न्योता दिया। बिहार की पारी की शुरुआत हर्ष राज पुरु और आयुष लोहारुका ने किया। सलामी बल्लेबाज हर्ष राज पुरु ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक पाये और 34 रन के योग पर बिहार को पहला झटका हर्ष राज के रूप में लगा। वे 12 रन के योग पर पवेलियन लौटे। इसके बाद आयुष लोहारुका और कप्तान अंकित राज ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों के बीच 159 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। इस बीच आयुष लोहारुका ने अपना शतक पूरा किया। जब टीम का स्कोर 193 रन था को लोहारुका के रूप में बिहार को झटका लगा। लोहारुका 187 गेंद में 20 चौका की मदद से 115 रन बनाये। लोहारुका की जगह बैटिंग करने आये आर्यन मोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पहले दिन की खेल समाप्ति पर अंकित राज 70 और आयुष आनंद 1 रन बना कर विकेट पर टिके हैं।
दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने 47 रन देकर 2 और हार्दिक शर्मा ने 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

