औरंगाबाद, 31 दिसंबर। औरंगाबाद जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में एमयूसीसी मदनपुर के नवीन कुमार और सौरभ कुमार सिंह का बल्ला जमकर बोला। दोनों ने नाबाद पारियां खेली। एक ने शतक जमाया तो दूसरे ने अर्धशतक। नवीन के पूरे 100 रन और सौरभ कुमार सिंह ने पूरे 50 रन की बदौलत एमयूसीसी मदनपुर ने ओबरा क्रिकेट क्लब को नौ विकेट से रौंद दिया।
आरजे हाईस्कूल, देव के ग्राउंड पर खेले गए मैच में ओबरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 45 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन बनाये। हरि चैत्न्या ने 61 रन की पारी खेली। एमयूसीसी मदनपुर की ओर से अक्षय कुमार ने 35 रन देकर 3 और दीपक कुमार ने 31 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
जवाब में एमयूसीसी मदनपुर ने 30.1 ओवर में नवीन (नाबाद 100 रन) और सौरभ कुमार सिंह (नाबाद 50 रन) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत 1 विकेट पर 208 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। नवीन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
ओबरा क्रिकेट क्लब : 45 ओवर में नौ विकेट पर 206 रन, अभिषेक कुमार 12, प्रत्यूष कुमार 20, अमित भंडारी 23, हरि चैत्न्या 61, सुजीत कुमार 15, मोहम्मद चांद 32, रवि कुमार नाबाद 16, अतिरिक्त 24, अजय कुमार 1/40, अक्षय कुमार 3/35, दीपक कुमार 2/31,मो फजलुर रहमान 1/23, सौरभ कुमार सिंह 1/27
एमयूसीसी मदनपुर : 30.1 ओवर में 1 विकेट पर 208 रन, नवीन कुमार नाबाद 100, सौरभ कुमार सिंह नाबाद 50, अतिरिक्त 27


