27 C
Patna
Saturday, October 19, 2024

शिवहर : Jagdish Nandan Singh Memorial Cricket League का शानदार आगाज

शिवहर, 24 दिसंबर। स्थानीय नवाब हाई स्कूल के ग्राउंड में लगभग 1 महीने तक चलने वाला जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग 2023- 24 का शुभारंभ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व मुखिया स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह के पुत्र गिरीश नंदन सिंह “प्रशांत”, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह, नवाब हाई स्कूल के भू -दाता कुमार पद्माकर, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडे इत्यादि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं पूर्व मुखिया स्व जगदीश नन्दन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया गया।

क्रिकेट लीग मैच के आयोजक शिवहर जिला क्रिकेट संघ है,
जबकि प्रायोजक जगदीश नंदन सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव गिरीश नन्दन सिंह “प्रशांत” ने कहा है कि मेरे पिताजी स्वर्गीय जगदीश नंदन सिंह काफी लोकप्रिय मुखिया रहे हैं। उनकी स्मृति में यह आयोजन किया जाता है।

शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार ने बताया कि जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट लीग में 16 क्लब भाग ले रहे हैं। जिन में पांच जूनियर डिवीजन की टीम भी है। 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक यह क्रिकेट लीग मैच होगा। जूनियर डिवीजन का फाइनल मैच 27 जनवरी को तथा सीनियर डिवीजन का फाइनल मैच 28 जनवरी को होगा।

आज का उद्घाटन मुकाबला राइजिंग स्टार जूनियर और एलेवेन स्टार जूनियर के बीच खेला गया । टॉस जीतकर राइजिंग स्टार ने गेंदबाजी का निर्णय लिया और एलेवेन स्टार को बल्लेबाजी का न्योता दिया । एलेवेन स्टार की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में 181 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए राइजिंग स्टार की पूरी टीम 24.5 ओवरों में 151 रनों पर ऑल आउट हो गयी । इस तरह से आज का मैच एलेवेन स्टार ने 30 रनों से जीत लिया । मैच में पूरे पांच विकेट लेने वाले एलेवेन स्टार के गेंदबाज वरेण्यम पांडे को मैन ऑफ द मैच दिया गया । कल जूनियर डिवीजन का दूसरा मैच रॉयल टाइगर जूनियर और भारती जूनियर के बीच खेला जाएगा।

उद्घाटन के मौके पर अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह “प्रशांत” ,सचिव नवीन कुमार , संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, क्लब पदाधिकारियों में सुरेश सिंह, अजीत सिंह, अनिल झा, संजीव सिंह इत्यादि सहित सैकङों क्रिकेट प्रेमी मैदान में मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights