पटना, 24 दिसंबर। बिहार के दिग्गज क्रिकेट हस्ती अरुण कुमार सिंह बिहार और झारखंड का विश्वसनीय व तेजतर्रार खेल समाचारों के पोर्टल खेलढाबा.कॉम के प्रबंध संपादक बनाये गए हैं। यह फैसला खेलढाबा.कॉम की कार्यसमिति समिति की बैठक में लिया गया और जिस पर अरुण कुमार सिंह ने भी अपनी सहमति दे दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए खेलढाबा.कॉम सलाहकार मंडल के चेयरमैन अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि अरुण कुमार सिंह का हमारे संस्थान से जुड़ना बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि उनके जुड़ने से न केवल संपादकीय विभाग बल्कि हमारे प्रबंधन मामले में भी काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेलढाबा.कॉम अपनी विश्वसनीयता को लेकर सुप्रसिद्ध है और इसी कारण से कम संसाधन के बाद भी दिनोंदिन आगे बढ़ता जा रहा है। बिहार और झारखंड समेत देशभर के खेलप्रमियों का हमें पूरा साथ मिला है जिसका हम पूरी तरह सम्मान करते हैं।
खेलढाबा.कॉम से जुड़ने के बाद अरुण कुमार सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस संस्था ने हमें इतनी बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेवारी का पूरा निर्वहन करूंगा और इस न्यूज पोर्टल को आगे बढ़ाने में अपना शत-प्रतिशत दूंगा। उन्होंने कहा कि पहले मैं इस न्यूज पोर्टल से एक पाठक व दर्शक के रूप में जुड़ा हुआ था अब मैं इससे एक कार्यकर्ता के रूप में जुड़ गया हूं इससे मेरी जिम्मेवारी बढ़ गई है।


