भागलपुर, 19 दिसंबर। भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भागलपुर क्रिकेट लीग टी20 में मंगलवार को खेले गए मैच में चंपानगर वारियर्स ने बरारी दबंग को 56 रन से पराजित किया। घंटाघर चैंपियंस के नहीं आने से मिरजान किंग को वाकओवर मिल गया।
आज का पहला मैच चंपानगर वॉरियर्स बनाम बरारी दबंग के बीच खेला गया । चंपानगर वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । चंपानगर वॉरियर्स ने अपने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 169 रन बनाया । चंपानगर वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी में राकेश कुमार ने 44 रन, कुमार गौरव राज ने नाबाद 35 रन और वीरू सिंह ने 34 रन का योगदान दिया । बरारी दबंग की ओर से गेंदबाजी में जस्टिन मरांडी ने तीन विकेट, सचिन भारद्वाज ने दो विकेट, उत्कर्ष, अभिषेक और राहुल कुमार ने कर्मचारी एक-एक विकेट झटके। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरारी दबंग की टीम ने अपने 20 ओवर में 113 रन ही बना भाई और मैच को 56 रनों से हार गई । बरारी दबंग की ओर से बल्लेबाजी में रकक्षेद्ं रूद्र ने 40 , जॉनी ने 23 रन । चंपानगर वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में विराज ने तीन विकेट झटके , विकास , कुमार आयुष और वीरू सिंह ने क्रमशः एक-एक विकेट झटके। इस तरह चंपानगर वॉरियर्स ने बरारी दबंग को 56 रनों से हराया और मैच को जीत लिया । आज के मैन ऑफ द मैच विराज जिन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट झटके । निर्णय की भूमिका में अनिल गुप्ता और मनोहर थे । स्कोरिंग की भूमिका में शिवम कुमार और अंकित अमृत राज थे ।
आज का दूसरा मैच घंटाघर चैंपियंस बना मीरजान किंग । घंटाघर की टीम समय पर रिपोर्ट नहीं कर पाई । इस कारण वर्ष अंपायर ने निर्णय लिया की मीरजान किंग्स को वॉक ओवर मिल जाए और वह मैच जीत गये।
भागलपुर क्रिकेट लीग सीजन- 2 का फाइनल मुकाबला मीरजान किंग बनाम चंपानगर वॉरियर्स के बीच 22 दिसंबर को सैनडिस्क कंपाउंड ग्राउंड पर खेला जाएगा । दोनों टीमों को 10:00 बजे तक रिपोर्ट करना है । 10:30 बजे से मैच खेला जाएगा ।



