मधुबनी, 9 दिसंबर। मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम ने सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम को 5 विकेट से हराया।
उच्च विद्यालय बेलाही के मैदान पर चल रही लीग प्रतियोगिता में शनिवार को खेले गए मैच में सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.4 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान साकेत कुमार ने 15 रन, उज्ज्वल कुमार ने 16 रन, अरविन्द कुमार ने 32 रन, रमेश कुमार ने 12 रन, सोनू कुमार ने 19 रन और अमरजीत कुमार नाबाद 2 रन बनाया।
श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी टीम के गेंदबाज राहुल महतो ने 19 रन देकर 6 विकेट, सुभाष कुमार ने 13 रन देकर 2 विकेट, कप्तान नौशाद व संजीत कुमार ने 1-1 विकेट लिया।
जबाब में श्री राम क्रिकेट एकेडमी मधुबनी की टीम 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 130 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। आदित्य कुमार झा नाबाद ने 64 रन, कप्तान नौशाद ने 12 रन, प्रिंस कुमार ने 6 रन, सुभाष कुमार ने 13 रन और संजीत कुमार ने नाबाद 14 रन बनाया।
सद्भावना क्रिकेट क्लब सागरपुर पंडौल टीम के अमरजीत कुमार ने 23 रन देकर 2 विकेट, नितिन कुमार ने 24 रन देकर 2 विकेट और उज्ज्वल कुमार ने 19 रन देकर 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल महतो को पूर्व क्रिकेटर नूर मुहम्मद ने ट्रॉफी प्रदान किया।
मैच के अम्पायर दीपक दयाल व जितेन्द्र किशोर, स्कोरर गौरव कुमार थे।
टूर्नामेंट कमिटी के कन्वेनर अनिल कुमार सोनू ने बताया कि कल रविवार को विश्राम का दिन है।
मौके पर अध्यक्ष राहुल मेहता, अजय कुमार झा, ललित कुमार झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।