पटना, 28 नवंबर। आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में आगामी 5 से 9 दिसंबर तक आयोजित होने वाली लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग फॉर मेंस में भाग लेने वाली दो टीमों की घोषणा मंगलवार को आयोजन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने की।
यह जानकारी देते हुए आयोजन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि स्टार इंडिया 15 सदस्यीय टीम की कप्तान गया के अश्विनी रंजन को सौंपी गई है जबकि एचआर टीम की कमान सूरज को सौंपी गई। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल दस टीमें स्टार इंडिया, एचआर,डेरिंग डिफेंडर्स, चैलेंजिंग चैजर्स, जूबिलयंट जगुआर्स, गोल्डन ग्लाडियर्स, एलीट ईगल्स, एजल एवेंजर्स,ब्रेव बुल्स,फीयरलेस फाइटर्स खेलेंगी।
उन्होंने कहा कि टीमों की तैयारियां जोरों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि तैयारियों के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया जो अलग-अलग मोर्चों पर काम कर रही हैं।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि इस लीग में कुल 1,00,000 लाख की नकद राशि बांटी जायेगी। इसके साथ प्लेयरों को ट्रैकशूट, प्लेइंग किट और मैट शू आयोजन समिति की ओर से दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रत्येक मैच के बेस्ट प्लेयर समेत टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर को मोमेंटो और नकद पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
भाग लेने वाले दो टीमें इस प्रकार हैं-
स्टार इंडिया : अश्विनी रंजन (कप्तान, गया), हिमांशु कुमार (भागलपुर), प्रिंस राज (समस्तीपुर), शाहिद अंसारी (सीवान), ओम प्रकाश (मुजफ्फरपुर), मो गुलशाद (बक्सर), अभय कुमार (वैशाली), राज कुमार (बांका), रोहित कुमार (गया), अंकित कुमार (सारण), राजा कुमार गुप्ता (गोपालगंज), विनाथ कुमार (भागलपुर), सुरेश कुमार (लखीसराय), अमन कुमार (आरआर), प्रीत (भोजपुर)।
एचआर : सूरज कुमार (कप्तान, भागलपुर), शुभम संकेत (मुजफ्फरपुर), अनूप साहनी (सीवान), मनीष कुमार (बक्सर), निखिल कुमार (वैशाली), योगेंद्र (बांका), शुभम कुमार (कैमूर), इरशाद अंसारी, दीपक कुमार (गोपालगंज), मो झासुमदी (गोपालगंज), किसलय कुमार (पूर्वी चंपारण), रिश कुमार (लखीसराय), चेतन्य (कैमूर), साहिल कुमार (वैशाली), हर्ष सिंह (वैशाली)।