Super Over Cricket Club ने प्रदर्शनी मैच में लागातार 2 मैच जीतकर Season की शुरुआत की। पहले दिन Super over Cricket Club ने अपना पहला मैच Anshul Cricket Academy से खेला और Anshul Cricket Academy, Patna को 7 wicket के भारी अंतर से उसी के ग्राउंड पर हराया।

पहले बैटिंग करते हुए Anshul Cricket Academy की टीम 181 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में Super over Cricket Club ने 7 wicket से मैच जीत लिया। सुपर ओवर की ओर से यश राज ने 74 रन बनाये। सूरज ने 37, हरिओम ने 20 और कृष ने 18 रन की पारी खेली।

दूसरे दिन भी अपने दूसरे मैच में Super Over Cricket Club ने Naseeb Cricket Academy को 101 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए Super Over Cricket Club ने 307 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में Naseeb Cricket Academy की टीम 205 रन पर ऑल आउट हो गई। आज के इस मैच के Super Over Cricket Club की ओर से Star performer Krish रहे जिन्होंने 102 गेंद पर 151 रन बनाया जिसमें 16 चौके और 7 छके शामिल थे जिनका साथ निभाया जितेश 50 रन और आदित्य राज गौतम 32 रन का अच्छा योगदान रहा। गेंदबाजी में कृष ने 3 विकेट लिए और अमरत्या ने 3 विकेट लिए।

