27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

India vs Australia : वन डे सीरीज के लिये ऑस्ट्रेलिया टीम दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली, 20 सितंबर। वनडे विश्व कप से पहले भारत (India vs Australia) के साथ दो मैचों की संक्षिप्त वन डे सीरीज को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीम बुधवार को पहुंच गई।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेलेगी। विश्व कप से पहले दोनों ही टीमों की यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में भी अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेल कर करेंगे।

दिल्ली पहुंचने के बाद डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह सुरक्षाकर्मी के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, भारत आने पर स्वागत किये जाने पर हमेशा अच्छा लगता है। हमारी हमेशा अच्छी तरह से देखभाल की जाती है और अच्छी तरह से सुरक्षा दी जाती है। बहुत-बहुत धन्यवाद।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों अच्छी फॉर्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके बल्ले से खूब रन निकले थे। वहीं वनडे में भारत के खिलाफ भी वॉर्नर के आंकड़े देखने लायक हैं। भारत के विरुद्ध उन्होंने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 50.65 की औसत से 1013 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतकीय पारियां निकली हैं और 122 नाबाद उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर, एडम ज़म्पा।

वनडे सीरीज के लिए भारत vs ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड (IND vs AUS Squads for ODI Series )

भारत की पहले दो वनडे की टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत की तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी,
मोहम्मद सिराज।

ये है मैच के कार्यक्रम
पहला वनडे: 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), मोहाली, दोपहर 1:30 बजे
दूसरा वनडे: 24 सितंबर 2023 (रविवार), इंदौर, दोपहर 1:30 बजे
तीसरा वनडे: 27 सितंबर 2023 (बुधवार), राजकोट, दोपहर 1:30 बजे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights