नई दिल्ली, 16 सितंबर। क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब एक दूसरे से टकराती है तो दोनों देशों के मीडिया में इसका क्रेज देखते ही बनता है। चैनलों से लेकर प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर बहस का दौर चलता रहता है और कवरेज के लिए पूरी ताकत झोंक दी जाती है। लीग मुकाबले में इन दोनों के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। सुपर सुपर में दो दिन मैच में मैच पूरा हुआ। इन दोनों मुकाबलों के लिए हर प्लेटफॉर्म पर खूब चर्चा हुई, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में एक क्रिकेट शो के दौरान ऐसी घटिया हरकत की गई जिसकी खूब आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का प्री शो का है। इस शो में एक एंकर के साथ दो गेस्ट है और भगवा कपड़े में पंडित का शक्ल लिए शख्स दिखा रहा है।
शीतल चोपड़ा नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पाकिस्तानी हमारे सनातन धर्म का मजाक बना रहे हैं क्रिकेट शो में पंडित बनकर। सिर्फ क्रिकेट मैच ही नहीं, हमें हर तरह के डिप्लोमैटिक संबंध को पाकिस्तान से खत्म कर लेना चाहिए। हमें पाकिस्तान को सीधा और कड़ा मैसेज देना चाहिए।’
Pakistanis are making fun of our Sanatan dharm by mocking our Hindu Pandit on their TV show
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) September 16, 2023
Not only cricket match , we should stop all kinds of diplomatic ties with the enemy state Pakistan and send the message straight and clear pic.twitter.com/YJVokQMpNK
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में पंडित बना हुआ पैनलिस्ट कहता है, ‘भारत जीतेगा बारिश करवा के एक बार फिर, हम एक बार फिर पॉइंट्स ले जाएंगे। हमने बहुत अर्जी डाली है बैठकर, बहुत मंतर पढ़े हैं। हम श्रीलंका से सीधे आए हैं पाकिस्तान आपसे मुखातिब होने। श्रीलंका में हमारे जितने तांत्रिक और पंडित बैठे हुए हैं, इसी चीज पर काम कर रहे हैं।’
वीडियो में पैनलिस्ट आगे कहता है,’हमने भगवान से रिक्वेस्ट की है कि एक बार फिर बारिश कराए। बारिश ही हमें बचा सकती है। आपके शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा का पेट खराब कर दिया है। मुझे रोहित शर्मा की कुंडली में शाहीन अफरीदी नजर आता है।’
बता दें कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इस पाकिस्तानी क्रिकेट शो में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया है और यूजर्स इस पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
भारत ने बजाई है पाकिस्तान की बैंड
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार टक्कर हुई। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच हुआ मैच बारिश के कारण धुल गया था लेकिन सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम की बैंड बजा दी। हालांकि इस मैच भी बारिश की वजह से खलल पड़ी थी लेकिन रिजर्व डे में गेम को पूरा किया गया। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली जबकि कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी को अपनी फिरकी से नचा दिया। टीम इंडिया ने 228 रन से यह मैच जीता।